scorecardresearch

Stocks in News: Paytm, Nykaa, Bajaj Auto, BHEL जैसे शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में दिख सकता है एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज आज यानी 18 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज आज यानी 18 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Paytm, Nykaa, Bajaj Auto, BHEL जैसे शेयरों पर रखें नजर, इंट्राडे में दिख सकता है एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Paytm, Nykaa, Bajaj Auto, Bharat Electronics, Mahindra Lifespace Developers, UltraTech Cement, CSB Bank, Blue Dart, Alstone Textiles (India), R Systems International, Future Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं.

Paytm

BOFA सिक्योरिटीज यूरोप SA ने Paytm ऑपरेटर One 97 Communications में 50.26 लाख शेयर खरीदे हैं. मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने कंपनी के 60.03 लाख शेयर खरीदे हैं, तो सोसाइटी जेनरल - ओडीआई ने 555 रुपये की औसत कीमत पर 70.85 लाख शेयर खरीदे हैं. इन्होंने खुले बाजार में लेन-देन के जरिए कुल 1,005 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. हालांकि, एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) ने पेटीएम में 555.67 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 2.93 करोड़ शेयर बेचे, जिनकी कीमत 1,630.89 करोड़ रुपये है. सितंबर 2022 तक एसवीएफ के पास Paytm में 11.32 करोड़ शेयर या 17.45% हिस्सेदारी थी.

Nykaa

Advertisment

कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने Nykaa ब्रॉन्‍ड ऑपरेटर में 175.25 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 1.7 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे, जिसकी कीमत 299 करोड़ रुपये है. हालांकि, निवेशक माला गोपाल गांवकर ने खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से 1,009 करोड़ रुपये के शेयरों को बेच दिया.

Bajaj Auto

भारतीय जीवन बीमा निगम ने खुले बाजार में लेन-देन के माध्यम से बजाज ऑटो में 2 फीसदी हिस्सेदारी या 56.68 लाख शेयर बेचे हैं. इसके साथ, कंपनी में LIC की हिस्सेदारी 7.2% से घटकर 5.2% हो गई है.

Bharat Electronics

नवरत्न डिफेंस पीएसयू ने एक डिफेंस पीएसयू (AVNL/AVANI) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. वे संयुक्त रूप से लड़ाकू वाहनों, मुख्य युद्धक टैंकों (MBTs), पैदल सेना से लड़ने वाले वाहनों (IFVs), बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों (AFVs) और संबंधित प्रणालियों के क्षेत्र में घरेलू और निर्यात अवसरों को एड्रेस करेंगे.

Mahindra Lifespace Developers

Mahindra Lifespace Developers ने पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में अपनी आवासीय परियोजना - महिंद्रा सिटाडेल फेज 1 लॉन्च की है

UltraTech Cement

अल्ट्राटेक सीमेंट ने राजस्थान के तीसरे बिरला व्हाइट वॉल केयर पुट्टी संयंत्र में परिचालन शुरू किया है. कंपनी ने राजस्थान में अपने तीसरे बिरला व्हाइट वॉल केयर पुट्टी संयंत्र में 4 एलएमटी प्रति वर्ष की क्षमता के साथ कुल 187 करोड़ रुपये की लागत से परिचालन शुरू किया है. अब इसकी वॉल केयर पुट्टी की क्षमता 13 एलएमटी सालाना है.

CSB Bank

भामा कृष्णमूर्ति को 17 नवंबर से अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने के लिए CSB Bank को भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है. वह 28 सितंबर, 2024 तक इस क्षमता में काम करेंगी.

Nykaa Ultratech Cement Bajaj Auto Paytm Stocks In Focus