/financial-express-hindi/media/post_banners/uXnyrvkdQsIiSvQKzeif.jpg)
New Age Stocks: बाजार में एंट्री के बाद ज्यादातर न्यू एज स्टॉक्स का फ्लॉप शो जारी है.
New Age Business Stocks: पिछले 1 से 1.5 साल की बात करें तो कई ऐसी कंपनियों के स्टॉक बाजार में लिस्ट हुए हैं, जो नए जमाने के बिजनेस (New Age Business) वाली कंपनियों की कैटेगिरी में आती हैं. इनमें Paytm, Policy Bazaar, Nykaa, CarTrade Tech, Fino Payments, Sapphire Foods और Zomato जैसे स्टॉक शामिल हैं. इनकी लिस्टिंग की चर्चा तो बहुत जोर शोर से थी, लेकिन बाजार में एंट्री के बाद ज्यादातर शेयरों का फ्लॉप शो जारी है. इनमें से ज्यादातर शेयर अपने आईपीओ प्राइस की तुलना में 50 फीसदी से 90 फीसदी तक कमजोर होकर ट्रेड कर रहे हैं. इनके हाई वैल्युएशन और ज्यादातर में बिजनेस आउटलुक और मुनाफे को लेकर क्लेरिटी न रहने से निवेशकों में अभी चिंता बनी हुई है. हालांकि कुछ शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं.
किन शेयरों में आईपीओ प्राइस से कितनी गिरावट
Nykaa: -89%
Nykaa का शेयर आईपीओ प्राइस से 89 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 1125 रुपये की तुलना में यह अभी 124 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Paytm: -69%
Paytm का शेयर आईपीओ प्राइस से 69 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह अभी 660 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Zomato: -29%
Zomato का शेयर आईपीओ प्राइस से 29 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 76 रुपये की तुलना में यह अभी 54 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
EaseMyTrip: -76%
EaseMyTrip का शेयर आईपीओ प्राइस से 76 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 187 रुपये की तुलना में यह अभी 45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Delhivery: -30%
Delhivery का शेयर आईपीओ प्राइस से 30 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 487 रुपये की तुलना में यह अभी 340 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Fino Payment Bank: -64%
फिनो पेमेंट बैंक का शेयर आईपीओ प्राइस से 64 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 577 रुपये की तुलना में यह अभी 210 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Cartrade Tech: -76%
कारट्रेड टेक का शेयर आईपीओ प्राइस से 76 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 1618 रुपये की तुलना में यह अभी 388 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
P B Fintech: -40%
पॉलिसी बाजार का शेयर आईपीओ प्राइस से 40 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 980 रुपये की तुलना में यह अभी 584 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Nazara Tech: -52%
नजारा टेक का शेयर आईपीओ प्राइस से 52 फीसदी कमजोर हुआ है. इश्यू प्राइस 1101 रुपये की तुलना में यह अभी 526 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
क्या है इन शेयरों का भविष्य
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के हाल के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यू एज डिजिटल स्टॉक प्रमुख रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं क्योंकि बाजार भी निगेटिव मोड में है. जब भारत के अंडरपरफॉर्मेंस में बदलाव आएगा तो नए जमाने की डिजिटल कंपनियां भी परफॉर्म करना शुरू कर देंगी. जहां तक निवेश की बात है, कुछ कंपनियों में लंबी अवधि के दौरान विकास की मजबूत क्षमता है. इसलिए, शार्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद इन शेयरों में हाई लेवल से अच्छी खासी गिरावट के बाद खरीदार दिख रहे हैं.
Paytm में निवेश की सलाह
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Paytm में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 865 रुपये दिया है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 34% रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने 3QFY23 के दौरान एडजस्टेड EBITDA में ब्रेकइवेन हासिल किया है. गाइडेंस भी बेहतर है. कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन और आपरेटिंग लेवरेज में आगे सुधार होने की उम्मीद है, जिससे कमाई बेहतर होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 तक Paytm 3.2 फीसदी EBITDA मार्जिन के साथ EBITDA ब्रेकइवेन पर आ जाएगा. FY23-28 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू, कॉन्ट्रिब्यूशन प्रॉफिट में 26% और 32% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है.
Zomato में निवेश की सलाह
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Zomato में निवेश की सलाह दी है और 65 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 54 रुपये है. ब्रोकरेज का मानना है कि Q4FY23 में 29% CAGR ग्रोथ दिख सकती है. जबकि फूड डिलिवरी GOV फ्लैट रह सकता है. यह सीजनली कमजोर तिमाही साबित हो सकती है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि फूड ऑर्डरिंग AOV में 1% QoQ कमजोरी आ सकती है, जो गोल्ड मेंबर्स के लिए डिलिवरी फीस में छूट के चलते संभव है. B2B बिजनेस में 26% QoQ ग्रोथ दिख सकती है. एडजस्टेड रेवेन्यू ग्रोथ 9.5% QoQ और 68% YoY रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Zomato के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 70 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 54 रुपये की तुलना में यह करीब 29 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ऑनलाइन फूड डिलिवरी बिजनेस में है और इस सेक्टर में आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. भारत में अभी यह बिजनेस शुरूआती स्टेज में है. ऐसे में इस सेक्टर में मजबूत प्रेजेंस का फायदा आगे Zomato को मिलेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)