/financial-express-hindi/media/post_banners/m25AYARtaHPpJotHJK5H.jpg)
पेटीएम में निवेश कर 21 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है.
Paytm Outlook: दिग्गज पेमेंट ऐप पेटीएम (वन 97 कम्यूनिकेशंस) के शेयरों में इस महीने यानी पांच कारोबारी दिनों में करीब 8 फीसदी की उछाल रही है. इस तेजी के साथ पेटीएम के शेयर आज बीएसई पर 778 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं. हालांकि अभी भी यह 2150 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले भारी डिस्काउंट पर है लेकिन एक्सिस कैपिटल ने इसकी कवरेज Buy रेटिंग के साथ शुरू की है. एक्सिस कैपिटल ने इसका टारगेट प्राइस 21 फीसदी अपसाइड यानी 940 रुपये प्रति शेयर का रखा है. एक्सिस कैपिटल के मुताबिक पेटीएम का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत बड़ा है जिसके दम पर यह कम लागत में अपने ग्राहकों और दुकानदारों को खुद से जोड़ सकता है. इसके चलते इसके कारोबार की ग्रोथ बेहतर दिख रही है.
RBI ने इस साल तीन बार में ब्याज दरों में 1.40% किया इजाफा, ये हैं मॉनेटरी पॉलिसी की 10 बड़ी बातें
क्रॉस-सेलिंग का बेहतर मौका
फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल पार्टनर्ल के साथ साझेदारी में पेटीएम डिस्ट्रीब्यूशन आधारित मॉडल पर काम करती है. इसमें पेटीएम ग्राहकों और दुकानरों को अपने प्लेटफॉर्म परक डिजिटल और कस्टमाइज्ड फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करती है. एक्सिस कैपिटल के एनालिस्ट्स के मुताबिक क्रॉस-सेल और अप-सेल अपॉर्च्यूनिटी बहुत अधिक है. ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-27 में इसका फाइनेंशियल सर्विसेज रेवेन्यू करीब 58 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकता है.
पेटीएम अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए लगातार डिवाइस डिप्लॉयमेंट को बढ़ाने पर काम कर रही है.इसके अलावा अन्य प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की क्रॉस-सेलिंग को बढ़ाने पर काम कर रही है. पेटीएम यूपीआई पेमेंट्स डेटा का इस्तेमाल करती है जो क्रॉस-सेलिंग में मदद करती है.
Delhi-NCR में महंगा हुआ रसोई का बजट, पाइप से सप्लाई होने वाली गैस के बढ़े दाम
मुनाफा होने के आसार
एक्सिस कैपिटल का आकलन है कि वित्तीय सेवाओं से हायर मार्जिन रेवेन्यू की बढ़ती हिस्सेदारी (वित्त वर्ष 2021-22 में 8.8 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 में 20 फीसदी) के दम पर पेटीएम का कांट्रिब्यूशन मार्जिन वित्त वर्ष 2021-22 के 30 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2026-27 तक 47 फीसदी हो सकता है. इसके अलावा पेटीएम का एडजस्टेड ईबीआईटीडीए सितंबर 2023 यानी अगे वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही तक पॉजिटिव हो सकता है. एक्सिस कैपिटल के एनालिस्ट्स का मानना है कि शॉर्ट टर्म में आक्रामक तरीके से लागत में कटौती के बजाय कंपनी निवेश जारी रखेगी जिससे मीडियम टर्म में इसका रेवेन्यू बढ़ सकता है.
(Article: Kshitij Bhargava)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)