/financial-express-hindi/media/media_files/ihKfhz2iXN2KShQYVnz4.jpg)
PPSL : पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज की ओर से कहा गया कि कंपनी अपनी ग्रोथ को आगे बढ़ाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी. (Reuters)
Paytm Payments Services : पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (Paytm Payments Services) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) नकुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड का स्वामित्व वन97 कम्युनिकेशंस के पास है, जिसने शेयर बाजार को दी सूचना में जानकारी दी. कंपनी सूचना के अनुसार, पीपीएसएल सक्रिय रूप से पद के लिए सही व्यक्ति की तलाश कर रही है और कुछ समय में नई नियुक्ति की घोषणा की जाएगी. फिलहाल आज Paytm का शेयर दायरे में बना हुआ है.
कंपनी ग्रोथ पर करेगी फोकस
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज की ओर से कहा गया कि कंपनी अपनी ग्रोथ को आगे बढ़ाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी. कंपनी द्वारा दी गई सूचना में कहा गया कि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नकुल जैन ने 31 मार्च 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने या उससे पहले आपसी सहमति से तय तारीख से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जैन ने एक उद्यमी के रूप में अपने सफर को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके कारण उन्होंने यह पद छोड़ने का मन बनाया.
एडीआई की अनुमति का इंतजार
कंपनी द्वारा दी गई सूचना में कहा गया कि जैसा कि 28 अगस्त 2024 को सूचित किया गया था पीपीएसएल को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग से 27 अगस्त 2024 को पत्र के माध्यम से कंपनी से पीपीएसएल में ‘डाउनस्ट्रीम’ निवेश के लिए मंजूरी मिल गई. इसमें कहा गया, एडीआई की अनुमति के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आवेदन की स्वीकृति मिलने तक पीपीएसएल अपने मौजूदा ऑनलाइन व्यापारियों को पेमेंट एग्रेशन सर्विसेज प्रदान करना जारी रखेगी.
Paytm के शेयर में कैसा है कारोबार
आज नकुल जैन के इस्तीफे के खबर के बीच पेटीएम (One 97 Communications Ltd) के शेयर में दायरे में कारोबार हो रहा है. शेयर आज सुबह कल के बंद भाव 780 रुपये के मुकाबले 785 रुपये पर खुला. फिलहाल शेयर 782 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आज शेयर के लिए लो 763.30 रुपये रहा है. जबकि 787 रुपये शेयर के लिए हाई रहा है.
वन97 कम्युनिकेशंस ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 20 जनवरी को अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. फिनटेक प्रमुख पेटीएम की पैरेंट कंपनी को 208.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज किए गए 219.8 करोड़ रुपये के घाटे को कंपनी कम करने में सफल रही.