scorecardresearch

Paytm Q2 Results: पेटीएम को 930 करोड़ रुपये का मुनाफा, Zomato को मूवी टिकटिंग बिजनेस बेचने से हुआ फायदा, लेकिन शेयर 6% टूटा

One97 Communications : फिनटेक पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का सितंबर तिमाही नेट प्रॉफिट (PAT) 930 करोड़ रुपये रहा है.

One97 Communications : फिनटेक पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का सितंबर तिमाही नेट प्रॉफिट (PAT) 930 करोड़ रुपये रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Paytm, Paytm Stock Price, Buy Paytm, Paytm Share Price Today, पेटीएम, वन 97 कम्यूनिकेशंस, One97 Communications

Paytm Revenue : सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है. कंपनी की आय सालाना आधार पर 10.5% बढ़कर 1660 करोड़ रुपये हो गई. (Reuters)

Paytm Post First Time Profit : फिनटेक पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications Ltd.) ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया है. कंपनी का सितंबर तिमाही नेट प्रॉफिट (PAT) 930 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अपने एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को जोमैटो को बेचने से मिलने वाले गेंस के चलते कंपनी को मुनाफा हुआ है. 

एक्सेप्शनल गेंस के बिना घाटा

एक्सेप्शनल गेन के बिना, पेटीएम सितंबर तिमाही में 495 करोड़ रुपये के घाटे में बना हुआ है, जो पिछले साल की तुलना में 70 फीसदी अधिक है. हालांकि पेटीएम तिमाही बेसिस पर घाटा कम करने में सफल रहा है. कंपनी को बीते जून तिमाही में 840 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. यानी इसमें 41 फीसदी की कमी आई है.

रेवेन्यू 1660 करोड़ रुपये

Advertisment

सितंबर तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है. कंपनी की आय सालाना आधार पर 10.5 फीसदी बढ़कर 1660 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछली तिमाही में यह 1502 करोड़ रुपये थी. पेटीएम का EBITDA लॉस तिमाही दर तिमाही आधार पर 792 करोड़ रुपये से घटकर 403 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि, एकमुश्त आय को हटा दिया जाए तो घाटा 415 करोड़ रुपये होता है.

जोमैटो के साथ हुई थी डील

21 अगस्त, 2024 को, कंपनी ने जोमैटो के साथ अपने मूवी टिकटिंग बिजनेस और इवेंट बिजनेस के बिक्री के लिए 2,048 करोड़ रुपये का करार किया था. इस लेनदेन में कंपनी को 1345.4 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था, जिससे पेटीएम के दूसरी तिमाही के नतीजों में उछाल आया है. हालांकि नतीजों की घोषणा के बाद पेटीएम के शेयर में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है, ये 697 रुपए पर कारोबार कर रहा है.

विजय शेखर शर्मा को जारी किए ESOP

पेटीएम ने FY22 में विजय शेखर शर्मा को 2.1 करोड़ ESOP यानी इंप्लॉय स्टॉक ऑप्शंस जारी किए. कंपनी को पिछले साल इन ऑप्शंस पर SEBI से नोटिस मिला था. कंपनी इस मामले पर SEBI के साथ चर्चा कर रही है, अलग-अलग विकल्पों पर विचार जारी है.

One 97 Communications Paytm Results Paytm