scorecardresearch

Paytm postpaid services: 1 लाख रु तक की करिए शॉपिंग, एक महीने बाद चुकाइए बिल; EMI का भी विकल्प

पेटीएम ने अपनी पोस्टपेड सर्विस का विस्तार किया है जिसके साथ क्रेडिट लिमिट को 1 लाख रुपये तक कर दिया है.

पेटीएम ने अपनी पोस्टपेड सर्विस का विस्तार किया है जिसके साथ क्रेडिट लिमिट को 1 लाख रुपये तक कर दिया है.

author-image
New Update
Paytm postpaid services: 1 लाख रु तक की करिए शॉपिंग, एक महीने बाद चुकाइए बिल; EMI का भी विकल्प

paytm postpaid service you can avail credit upto 1 lakh and pay after one month पेटीएम ने अपनी पोस्टपेड सर्विस का विस्तार किया है जिसके साथ क्रेडिट लिमिट को 1 लाख रुपये तक कर दिया है.

पेटीएम ने अपनी पोस्टपेड सर्विस (Paytm postpaid services) का विस्तार किया है जिसके साथ क्रेडिट लिमिट को 1 लाख रुपये तक कर दिया है. इस सुविधा के साथ अब यूजर्स किराना स्टोर, रिटेल आउटलेट और अपने पसंदीदा ऐप्स पर खरीदारी कर सकेंगे और भुगतान अगले महीने कर सकते हैं. कंपनी ने बयान में बताया कि पेटीएम पोस्टपेड ग्राहकों को डिजिटल क्रेडिट ऑफर करता है और उन लोगों को राहत देता है जो कैश के ऊपर डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्राथमिकता देते हैं. ये उन यूजर्स की भी मदद करता है जिनके पास भुगतान करने के लिए कैश मौजूद नहीं है.

Advertisment

इस सेवा के तहत यूजर्स हर महीने की सात तारीख या उससे पहले बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स के पास अपने पोस्टपेड बिल को EMI में भी बदलवा सकते हैं. यूजर्स पेटीएम ऐप पर अपनी फ्री पासबुक को एक्सेस कर सकते हैं और अपने रोजाना के खर्चों का ध्यान रख सकते हैं.

तीन वेरिएंट

कंपनी के मुताबिक, पेटीएम पोस्टपेड को देश के दो बड़े NBFC के साथ समझौते में ऑफर किया जाता है. कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट्स पेश किए हैं. इसमें जिन लोगों के पास कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है, वे भी इसका फायदा ले सकते हैं. इसके साथ पेटीएम पोस्टपेड को एक्टिवेट करने के लिए कोई कीमत नहीं लगती है. इसके तीन वेरिएंट- Lite, Delite और Elite हैं.

पोस्टपेड लाइट में 20,000 रुपये तक की सीमा है जिसके साथ convenience चार्ज मासिक बिल में जुड़ेगा. जिन यूजर्स के पास कोई क्रेडिट स्कोर नहीं है, वे भी इस सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

पोस्टपेड डिलाइट और इलाइट में 20,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की मासिक सीमा है. इसमें कोई चार्ज बिल में नहीं लगेगा. इनके यूजर्स को सभी पोस्टपेड फीचर्स का भी एक्सेस मिलता है.

वरिष्ठ नागरिक कहां करें निवेश? PMVVY, MIS, SCSS या FD; कहां कितना फायदा

ऐसे लें फायदा

पेटीएम पोस्टपेड को ऐसे एक्टिवेट कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट में लॉगइन करें और अपने होमस्क्रीन पर टॉप दायीं तरफ सर्च आइकन पर पेटीएम पोस्टपेड टाइप करें.
  • इसके बाद My Paytm Postpaid आइकन को सिलेक्ट करें. केवाईसी की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और इसे कुछ मिनटों में पूरा किया जा सकता है. इसमें यूजर को किसी तरह के दस्तावेज को अपलोड करने की जरूरत नहीं है.
  • केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, आपकी सर्विस तुरंत एक्टिवेट हो जाएगी और आपको अपने अकाउंट की क्रेडिट लिमिट दिखेगी.

Paytm