/financial-express-hindi/media/post_banners/CP6hKNtVXiOHXIo2UzLy.jpg)
डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm (One97 Communications) शुक्रवार, 5 अगस्त को अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए तैयार है.
Paytm Q1 results preview: डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm (One97 Communications) शुक्रवार, 5 अगस्त को अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए तैयार है. उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर दोगुना हो जाएगा. पेटीएम उन यूनिकॉर्न कंपनियों में से एक है जिसने हाल ही में स्टॉक मार्केट में एंट्री की है. हालांकि यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से अब भी काफी नीचे है. एनालिस्ट्स का मानना है कि जून तिमाही में पेटीएम के नतीजे बेहतर रहेंगे. उनका कहना है कि पेटीएम प्रॉफिटेबिलिटी की राह पर बना हुआ है और वित्त वर्ष 24 के अंत तक EBITDA प्रॉफिटेबिलिटी हासिल कर सकता है. पेटीएम स्टॉक की कीमत अपनी लिस्टिंग के बाद से चर्चा का विषय रही है. पेटीएम के शेयर आईपीओ प्राइस से करीब 60% गिरकर अब 802.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
रेवेन्यू डबल होने की उम्मीद
Goldman Sachs ने अपने रिजल्ट प्रीव्यू नोट में कहा कि पेटीएम लगातार तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 90% राजस्व वृद्धि दर्ज कर सकता है. Goldman Sachs के एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी को फाइनेंशियल सर्विस सेगमेंट में 305% रेवेन्यू ग्रोथ से मदद मिलेगी. इस बीच, पेमेंट रेवेन्यू में पिछले वर्ष की इसी अवधि से 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म यस सिक्योरिटीज पेटीएम के तिमाही नतीजे को लेकर और अधिक बुलिश हैं. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम के रेवेन्यू में दोगुने से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI के बैन का असर
Goldman Sachs प्रोजेक्ट के विश्लेषकों का कहना है कि पेटीएम के मासिक लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ता जून 2022 तक बढ़कर 7.6 करोड़ हो गए हैं, जो फरवरी 2022 तक 7 करोड़ थे. एनालिस्ट्स ने कहा, ‘हमारा मानना है कि इससे स्टॉक को लेकर निवेशकों की चिंता दूर होगी.’ पेटीएम पेमेंट्स बैंक का अनुमान है कि पहली तिमाही में नॉन-यूपीआई जीएमवी ग्रोथ में सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि जनवरी-मार्च तिमाही में यह सालाना आधार पर 52 फीसदी थी. एनालिस्ट्स ने कहा कि यह ग्रोथ मोटे तौर पर 56% की अंतर्निहित इंडस्ट्री ग्रोथ के अनुरूप होगी.
Dearness Allowance News: सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इस राज्य ने 5% बढ़ाया महंगाई भत्ता
लोन वितरण में जोरदार उछाल की उम्मीद
यस सिक्योरिटीज और Goldman Sachs दोनों को उम्मीद है कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पेटीएम के लोन वितरण में जोरदार इजाफा हुआ है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने मजबूत गति के पीछे पेटीएम के लिए अपने FY23E-25E वितरण अनुमान को 3-12% बढ़ा दिया है. Goldman Sachs का मानना ​​है कि पेटीएम का राजस्व 1,690 करोड़ रुपये होगा और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन -320 करोड़ रुपये पर एडजस्टेड EBITDA के साथ -19% तक सीमित हो जाएगा. यस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि रेवेन्यू 1,810.6 करोड़ रुपये और EBITDA -720.7 करोड़ रुपये होगा. पेटीएम को -721.9 करोड़ रुपये का नेट लॉस होने का अनुमान है.
पेटीएम के शेयरों में उछाल
पेटीएम के शेयरों में बीते कुछ दिनों में उछाल देखने को मिला है. भले ही यह स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से करीब 60 फीसदी के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है लेकिन पीते 5 दिनों की बात करें तो इसमें 86.55 रुपये चानी 12.13% की तेजी देखने को मिली है. वर्तमान में यह स्टॉक 802.70 रुपये के भाव पर उपलब्ध है.
(Article: Kshitij Bhargava)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us