/financial-express-hindi/media/post_banners/suTyPpGQOucXM6WRuCDf.jpeg)
डिजिटल पेंमेंट सर्विसेज कंपनी Paytm के शेयर बायबैक की योजना में पेंच फंस सकता है.
One 97 Paytm Share Buyback: डिजिटल पेंमेंट सर्विसेज कंपनी Paytm के शेयर बायबैक की योजना में पेंच फंस सकता है. असल में भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड अपनी प्रस्तावित शेयर बायबैक ऑफर के लिए आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल नहीं कर सकती है. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि अगले हफ्ते बोर्ड की होने वाली बैठक में शेयर बायबैक पर फैसला लिया ला सकता है. कंपनी का आईपीओ देश में कई साल में सबसे खराब इश्यू साबित हुआ है.
कंपनी के पास कितना कैश है
बाजार सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नियमों के तहत कंपनी शेयर वापस खरीदने के लिए आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी और इसके लिए उसे अपने कैश का इस्तेमाल करना होगा. पेटीएम के ताजा वित्तीय परिणामों के अनुसार, उसके पास 9,182 करोड़ रुपये की कैश है. शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 13 दिसंबर को होने वाली है.
शेयर बायबैक से शेयरधारकों को फायदा
गुरूवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा था कि मैनेजमेंट का मानना है कि कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी/ वित्तीय स्थिति को देखते हुए शेयर बायबैक से हमारे शेयरधारकों को फायदा होगा. पिछले साल के अंत में कंपनी के शेयर लिस्ट हुए थे. इस साल यानी 2022 में व्यापक स्तर पर बिकवाली और कंपनी के मुनाफे को सवाल खड़े होने के बाद पेटीएम के शेयर 60 प्रतिशत टूटे हैं. सूत्रों ने कहा कि नियम किसी भी कंपनी को शेयर वापस खरीदने के लिए आईपीओ की आय का उपयोग करने से रोकते हैं.
कैश फ्लो पॉजिटिव होने की उम्मीद
पेटीएम ने पिछले साल नवंबर में आईपीओ के जरिये 18,300 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि अगले 12-18 माह में यह फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव हो जाएगा. सूत्रों ने संकेत दिया कि कंपनी कैश फ्लो के करीब है. इसका उपयोग कारोबार विस्तार के लिए किया जाएगा. शेयर बायबैक के लिए कंपनी आईपीओ की राशि का इस्तेमाल कर रही है, इस चर्चा के बीच सूत्रों ने कहा कि नियम किसी भी कंपनी को ऐसा करने से रोकते हैं.
क्या कहते हैं नियम
आईपीओ से होने वाली आय का उपयोग केवल उस खास उद्देश्य के लिए किया जा सकता है, जिसके लिए इश्यू लाया गया था. इसकी मॉनिटरिंग की जाती है. सूत्रों ने कहा कि इस बात की काफी संभावना है कि पेटीएम अपनी आईपीओ पूर्व कैश का इस्तेमाल शेयर वापस खरीदने के लिए करेगी.