/financial-express-hindi/media/post_banners/IE0otVHciEEn9wE6n5KK.jpg)
Paytm: इंट्राडे में पेटीएम का शेयर करीब 9 फीसदी टूटकर 528 रुपये के भाव पर आ गया.
Buy or Sell Paytm: डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंट्राडे में शेयर करीब 9 फीसदी टूटकर 528 रुपये के भाव पर चला गया. जबकि बुधवार को यह 579 रुपये पर बंद हुआ था. असल में शेयर में आज बड़ी ब्लॉक डील हुई है, जिसके चलते इसमें गिरावट बढ़ी है. कंपनी का आईपीओ पिछले साल आया था और जबसे शेयर बाजार में लिस्ट हुआ, लगातार गिरावट बनी हुई है. यह कभी भी अपने आईपीओ प्राइस को नहीं छू पाया. शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 75 फीसदी कमजोर हो चुका है.
IPO प्राइस से 75 फीसदी नीचे है शेयर
Paytm का स्टॉक 18 नवंबर 2022 को 2150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. आज यानी 12 जनवरी 2023 को शेयर 528 रुपये तक कमजोर हो गया. यानी इश्यू प्राइस से इसमें 75 फीसदी गिरावट आ चुकी है. 1955 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि 510 रुपये 1 साल का लो. आईपीओ के समय में Paytm का मार्केट कैप 1.39 लाख करोड़ था. जबकि गुरूवार तक यह घटकर 35 हजार करोड़ के आस पास है.
शेयर में आ सकती है तेजी
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Paytm पर इक्वल वेट की रेटिंग दी है. वहीं शेयर के लिए 695 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 के लिए यूपीआई इंसेंटिव अप्रूव होने का फायदा कंपनी को मिलेगा. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को कुल इंसेंटिव का 5 से 7 फीसदी मिला था. इस साल भी कंपनी को उतना ही मिल सकता है. इससे बैंकों के अलावा Paytm भी क बेनेफिशियरी होगा. टारगेट प्राइस देखें तो इसमें करंट प्राइस से 32 फीसदी रिटर्न संभव है.
850 करोड़ के शेयर खरीदेगी कंपनी
Paytm की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिडेट (One97 Communications) के बोर्ड ने हाल ही में शेयर बायबैक को मंजूरी दी थी. कंपनी 810 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बायबैक खरीदेगी. इसमें कुल 850 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को वापस खरीदेगी. कंपनी की मौजूदा लिक्विडिटी को देखते हुए बायबैक शेयरधारकों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
लोन बिजनेस मजबूत
डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत FY23 की तीसरी तिमाही के पहले 2 महीनों यानी अक्टूबर और नवंबर में 6.8 मिलियन लोन डिस्ट्रीब्यूट किए हैं. इसमें सालाना आधार पर 150 फीसदी ग्रोथ रही है. वैल्यू में बात करें तो 2 महीनों में कंपनी ने 6,292 करोड़ रुपये के लोन बांटे और इसमें सालाना आधार पर 374 फीसदी ग्रोथ रही है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)