scorecardresearch

Paytm शेयर धारकों ने विजय शेखर शर्मा पर जताया भरोसा, बने रहेंगे कंपनी के CEO

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को संपन्न एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 फीसदी शेयरधारक शर्मा की फिर से इस पद पर नियुक्ति के पक्ष में थे और सिर्फ 0.33 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया.

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को संपन्न एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 फीसदी शेयरधारक शर्मा की फिर से इस पद पर नियुक्ति के पक्ष में थे और सिर्फ 0.33 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Paytm shareholders approve re-appointment of Vijay Shekhar Sharma

पेटीएम (Paytm) के संस्थापक और सीईओ (CEO) विजय शेखर शर्मा को एक बार फिर मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है.

Paytm shareholders approve re-appointment of Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम (Paytm) के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा को एक बार फिर मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है. पेटीएम ब्रांड (Paytm) का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के शेयरधारकों ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताया और उन्हें नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. वन97 कम्युनिकेशंस ने रविवार को दायर रिपोर्ट में यह जानकारी दी. बता दें कि पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी की वर्चुअल एनुअल जनरल मीटिंग में विजय शेखर शर्मा को सीईओ पद से हटाया जा सकता है. इस मीटिंग में कंपनी के शेयरहोल्‍डर्स ने तय किया कि वे कंपनी के सीईओ बने रहेंगे या नहीं. और अब आखिरकार शेयरहोल्डर्स ने उन पर भरोसा जताया है.

देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दिया इलेक्ट्रिक जीप, आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ, देखिए वायरल वीडियो

99.67 % शेयर धारकों ने समर्थन में दिया वोट

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को संपन्न एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 फीसदी शेयरधारक शर्मा की फिर से इस पद पर नियुक्ति के पक्ष में थे और सिर्फ 0.33 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. हालांकि निवेशक सलाहकार फर्म आईआईएएस ने इस पद पर शर्मा की दोबारा नियुक्ति के खिलाफ अनुशंसा की थी. आईआईएएस ने कहा था कि शर्मा ने कंपनी को लाभदायक बनाने के लिए अतीत में कई वादे किए थे, लेकिन ये वादे पूरे नहीं हुए.

Financial Planning: बेहतर फाइनेंशियल हेल्थ के लिए इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कभी पैसों की दिक्कत

शेयरधारकों ने शर्मा के साथ ही पेटीएम के अध्यक्ष और समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा के वेतन पैकेज को भी मंजूरी दी. लगभग 94.48 प्रतिशत शेयरधारकों ने शर्मा के पारिश्रमिक के पक्ष में मतदान किया और 5.52 प्रतिशत ने इसका विरोध किया. देवड़ा के पारिश्रमिक को मंजूरी देने के प्रस्ताव के मामले में भी ऐसा ही समर्थन देखने को मिला.

(इनपुट-पीटीआई)

Paytm