/financial-express-hindi/media/post_banners/2gXHBD8a3Hv4REyW04Ww.jpg)
Paytm Shares Fall: चीनी कंपनी अपने भारत के निवेश से बाहर निकल रही है. कंपनी पहले ही Zomato और Big Basket में अपनी हिस्सेदारी बेच चुकी है.
Paytm Shares fall: डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा द्वारा पेटीएम से अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच देने के बाद शुक्रवार को पेटीएम के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट आई. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन (One97 Communication) के शेयर बीएसई पर 8.75% और एनएसई पर 7.82 फीसदी गिर गए. आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 3,520 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई.
अलीबाबा ने बेचे 2.1 करोड़ शेयर
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, अलीबाबा ने शुक्रवार को बल्क डील में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के 2.1 करोड़ शेयर बेचे डाले, जो लगभग 3.4 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी है. अलीबाबा ने जनवरी में पहले ही पेटीएम में अपनी 6.26 फीसदी हिस्सेदारी में से 3.1 फीसदी को बेच चुका था. गौरतलब है कि चीनी कंपनी अपने भारत के निवेश से बाहर निकल रही है. कंपनी पहले ही Zomato और BigBasket में अपनी हिस्सेदारी बेच चुकी है. इस खबर ने पेटीएम शेयरों में रैली को रोक दिया.
पेटीएम का ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़ा
पिछले तीन महीनों में पेटीएम का स्टॉक 3.77 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, यह अपने आईपीओ मूल्य 2,150 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है. पिछले सप्ताह पेटीएम के तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा के बाद शेयरों में इस सप्ताह 18 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई थी. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 42 फीसदी की सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की. हालांकि कंपनी नेट लॉस 50% y-o-y से घटकर 392 करोड़ रुपये हो गया.
Zomato का शेयर दे सकता है 145% रिटर्न, घाटा 5 गुना बढ़ने के बाद भी ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
पेटीएम के फाउंडर का क्या है कहना?
जनवरी के अपने व्यावसायिक अपडेट के अनुसार, भुगतान एग्रीगेटर ने औसत मासिक लेनदेन करने वाले यूजर्स की संख्या 89 मिलियन बताई, जो कि 29 फीसदी की सालाना वृद्धि को दर्शाता है. इसी तरह, व्यापारी भुगतान की मात्रा 44 फीसदी की सालाना दर से बढ़कर 1.2 ट्रिलियन हो गई. यस सिक्योरिटीज के एक नोट में कहा गया है कि राजस्व और मार्जिन बढ़ाने में लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस का अहम योगदान रहा. वहीं, शेयरधारकों के लिए एक नोट में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने कहा कि टीम द्वारा फोकस्ड एक्सिक्यूशन के कारण यह संभव हो पाया.