scorecardresearch

Paytm: RBI के एक्शन से आल टाइम लो पर स्टॉक, ब्रॉन्ड पर पड़ सकता है इंपैक्ट! शेयर खरीदें या बेच दें

Paytm अपने रिकॉर्ड हाई से 65 फीसदी कमजोर हो चुका है. असल में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

Paytm अपने रिकॉर्ड हाई से 65 फीसदी कमजोर हो चुका है. असल में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Paytm: RBI के एक्शन से आल टाइम लो पर स्टॉक, ब्रॉन्ड पर पड़ सकता है इंपैक्ट! शेयर खरीदें या बेच दें

One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में आज यानी 14 मार्च को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. (reuters)

One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में आज यानी 14 मार्च को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज इंट्राडे में 12 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 672 रुपये के भाव पर आ गया है. यह शेयर के निए नया आल टाइम लो है. यह आने रिकॉर्ड हाई से 65 फीसदी कमजोर हो चुका है. असल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसी के बाद स्टॉक को लेकर मार्केट सेंटीमेंट और खराब हुए हैं और निवेशकों ने शेयर में जमकर बिकवाली की. फिलहाल सवाल उठता है कि अब इस शेयर के साथ क्या करना चाहिए.

ब्रॉन्ड पर पड़ सकता है असर

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने शेयर में अंडरपरफॉर्मर रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए नीचे की ओर 700 रुपये का टारगेट दिया था, जबकि इंट्राडे में शेयर ने इसे ब्रेक किया और 672 रुपये तक कमजोर हुआ. ब्रोकरेज का कहना है कि RBI ने पेमेंट बैंक को नए कस्टमर जोड़ने के लिए मना किया है. हालांकि पेमेंट बैंक का कस्टमर बेस पहले से ही बहुत बड़ा है, इससे कंपनी के बिजनेस पर बहुत ज्यादा असर तो नहीं आएगा. लेकिन ब्रॉन्ड और कस्टमर लॉयल्टी को लेकर असर होगा.

टारगेट Cut के साथ निवेश की सलाह

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि पहले हमारा अनुमान था कि FY23E में Paytm का कंज्यूमर बेस 10 फीसदी बढ़ सकता है. वहीं मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर 25 फीसदी से भी ज्यादा रनरेट से बढ़ सकते हैं. फिलहाल आरबीआई के बैन के बाद कंपनी को एडवर्स इंपैक्ट को आफसेट करने और मौजूदा यूजर्स के एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. अब, नए यूजर्स के ऑनबोर्डिंग में मॉडरेशन की उम्मीद है और रेवेन्यू पर निगेटिव असर हो सकता है. ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट प्राइस कम करते हुए 1285 रुपये कर दिया है जो पहले 1352 रुपये था. हालांकि शेयर में निवेश की सलाह बनाए रखी है.

ये भी पढ़ें:Paytm पेमेंट्स बैंक पर RBI की बड़ी कार्रवाई, नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई रोक

Paytm: रिकॉर्ड हाई से 65 फीसदी टूटा

साल 2021 का सबसे चर्चित IPO होने के बाद भी Paytm के स्टॉक ने निवेशकों को निराश किया है. कंपनी का स्टॉक आज नए रिकॉर्ड लो 672 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है. लिस्टिंग डे पर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर 672 रुपये पर है जो रिकॉर्ड हाई से 65 फीसदी कम है. आईपीओ के हाई वैल्युएशन को भी इस गिरावट के पीछे जिम्मेदार माना जा रहा है. वहीं कंपनी के मुनाफे को लेकर भी कुछ तस्वीर साफ नहीं है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

Paytm Digital Payment Stock Market Investment Investment Portfolio