scorecardresearch

Paytm: IPO में दांव लगाने वालों का 72% पैसा साफ, One 97 Communications में नहीं थम रही गिरावट, नए लो पर स्टॉक

Paytm के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही दबाव बना हुआ है. शेयर अपने इश्यू प्राइस से 72 फीसदी कमजोर हो चुका है.

Paytm के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही दबाव बना हुआ है. शेयर अपने इश्यू प्राइस से 72 फीसदी कमजोर हो चुका है.

author-image
FE Online
New Update
Paytm: IPO में दांव लगाने वालों का 72% पैसा साफ, One 97 Communications में नहीं थम रही गिरावट, नए लो पर स्टॉक

One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. (reuters)

Paytm Stock on New Record Low: One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. आज यानी 15 मार्च के कारोबार में भी कंपनी का शेयर करीब 12 फीसदी टूटकर 595 रुपये के भाव पर आ गया. यह शेयर के लिए नया आलटाइम लो है. इसके पहले सोमवार यानी 14 मार्च को भी इंट्राडे में शेयर 12 फीसदी टूट गया था. सोमवार को यह 675 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर अपने इश्यू प्राइस से 72 फीसदी कमजोर हो चुका है. वैसे तो Paytm के शेयरों में लिसिटंग के बाद से ही दबाव बना हुआ है. लेकिन हालिया निगेटिव ट्रिगर यह है कि RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है. इसके बाद स्टॉक को लेकर मार्केट सेंटीमेंट और खराब हुए हैं.

IPO में पैसा लगाने वालों का भारी नुकसान

Paytm का IPO पिछले साल ही आया था. यह साल 2021 के सबसे पॉपुलर IPO में रहा है. यह अबतक का सबसे बड़ा IPO रहा, जिसका इश्यू साइज 18300 करोड़ रुपये था. कंपनी ने इश्यू के तहत अपर प्राइस बैंड 2150 रुपये तय किया था. लेकिन सबसे बड़ा और चर्चित IPO होने के बाद भी इसने निवेशकों को निराश किया. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था.

Advertisment

इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है. वहीं लिस्टिंग डे पर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर 595 रुपये पर है जो इश्यू प्राइस से 72 फीसदी और लिसिटंग के बाद रिकॉर्ड हाई से 70 फीसदी कम है. एक्सपर्ट का मानना है कि एक तो इसका हाई वैल्युएशन इस गिरावट के पीछे जिम्मेदार हैं. वहीं कंपनी कब तक मुनाफे में आएगी, इसे लेकर अभी कुद नहीं कहा जा सकता है.

दिसंबर तिमाही में भारी घाटे में रही कंपनी

पेमेंट कंपनी Paytm का वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़ा है. कंपनी को इस दौरान 778 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि वित्त वर्ष 2021 की तिमाही में कंपनी का घाटा 532 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि Paytm को कामकाज से होने वाली आमदनी में अच्छा इजाफा देखने को मिला. कंपनी का रेवेन्यू 89 फीसदी बढ़कर 1456 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू ग्रोथ में सबसे बड़ी वजह MDR वाले इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए होने वाले मर्चेंट पेमेंट्स, नए डिवाइस सब्सक्रिप्शंस और लोन डिस्बर्समेंट रही. पिछले साल की इसी तिमाही में Paytm का रेवेन्यू 772 करोड़ रुपए था.

ब्रोकरेज का निगेटिव व्यू

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने शेयर में अंडरपरफॉर्मर रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि RBI ने पेमेंट बैंक को नए कस्टमर जोड़ने के लिए मना किया है. हालांकि पेमेंट बैंक का कस्टमर बेस पहले से ही बहुत बड़ा है, इससे कंपनी के बिजनेस पर बहुत ज्यादा असर तो नहीं आएगा. लेकिन ब्रॉन्ड और कस्टमर लॉयल्टी को लेकर असर होगा.

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि RBI के बैन के बाद कंपनी को एडवर्स इंपैक्ट को आफसेट करने और मौजूदा यूजर्स के एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. अब, नए यूजर्स के ऑनबोर्डिंग में मॉडरेशन की उम्मीद है और रेवेन्यू पर निगेटिव असर हो सकता है. हालांकि ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी का व्यू बरकारा रखा है लेकिन टारगेट घटाकर 1285 रुपये किया है.

(Disclaimer: कंपनी के स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Digital Payment Ipo Rbi Paytm Stock Market Investment