scorecardresearch

Paytm: पेटीएम के निवेशकों में मची भगदड़, शेयर में आई 10% गिरावट, आगे क्‍या है भविष्‍य?

Buy or Sell Paytm: आज के कारोबार में Paytm का शेयर करीब 10 फीसदी घटकर 541 रुपये पर आ गया है. जबकि बुधवार को यह 601 रुपये पर बंद हुआ था.

Buy or Sell Paytm: आज के कारोबार में Paytm का शेयर करीब 10 फीसदी घटकर 541 रुपये पर आ गया है. जबकि बुधवार को यह 601 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Paytm: पेटीएम के निवेशकों में मची भगदड़, शेयर में आई 10% गिरावट, आगे क्‍या है भविष्‍य?

Paytm Stock Price: डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म Paytm के शेयरों में आज भारी गिरावट है.

Paytm Stock Price: डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्‍लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 10 फीसदी घटकर 541 रुपये पर आ गया है. जबकि बुधवार को यह 601 रुपये पर बंद हुआ था. असल में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक अब Paytm में 215 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बाजार भाव से डिस्‍काउंट पर बेचने की सोच रहा है. इसी खबर के चलते निवेशक भी इसमें बिकवाली कर रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए थे, कंपनी को सितंबर तिमाही में 571.5 करोड़ का घाटा हुआ है.

बाजार भाव से डिस्‍काउंट पर शेयर बेचने की तैयारी

सॉफ्टबैंक की Paytm में 215 मिलियन डॉलर की हिस्सेदारी बाजार भाव से डिस्‍काउंट पर बेचने की योजना है. प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए लॉक-इन इस सप्ताह के अंत में समाप्त हो रहा है. जापानी निवेशक Paytm में 29 मिलियन शेयर 555 रुपये से 601.45 रुपये प्रति शेयर पर बेचने की पेशकश कर रहा है, जो मौजूदा बाजार मूल्य पर 7.72 फीसदी तक की छूट है.

Advertisment

बता दें कि सॉफ्टबैंक ने Paytm में करीब 1.6 अरब डॉलर का निवेश किया है. वीं पिछले साल आईपीओ में बैंक ने इसमें करीब 22 से 25 करोड़ डज्ञॅलर की हिस्‍सेदारी बेची थी. Paytm के शेयरों में गिरावट से इसमें बैंक केनिवेश की वैल्‍यू में भी भारी कमी आ चुकी है.

Stocks in News: Wipro, Tata Power, Nykaa, Paytm जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

शेयर को लेकर निवेशक क्‍या करें?

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने अपनी हाल के रिपोर्ट में कहा है कि One 97 Communications (Paytm) ने अपने रेवेन्‍यू और मार्जिन प्रोफाइल में लगातार सुधार किया है. तिमाही आधार पर घाटा भी कम किया है. नेट पेमेंट मार्जिन में सुधार हुआ है, लेंडिंग बिजनेस भी बेहतर हुआ है. कुछ जगहों पर चिंता भी दिख रही है. कॉमर्स रेवेन्‍यू में गिरावट देखने को मिली है. प्रमोशनल और अदर डायरेक्‍ट एक्‍सपेंस में बढ़ोतरी हुई है. ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है और टारगेट प्राइस पहले की तरह 1285 रुपये बनाए रखा है.

वहीं ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में ‘Sell’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 650 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q2 रिजल्‍ट अनुमान के मुताबिक रहा है. लेंडिंग बिजनेस में ग्रोथ रही है, जिससे तिमाही आधार पर घाटा कुछ कम हुआ है. प्री आईपीओ इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 15 नवंबर को लॉक इन खत्‍म हो रहा है, जो ध्‍यान रखने वाली बात है.

IPO प्राइस से 75% नीचे है शेयर

Paytm का स्टॉक 18 नवंबर को 2150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. आज यानी 17 नवंबर को यह 541 रुपये पर दिख रहा है. यानी इश्यू प्राइस से इसमें करीब 75 फीसदी गिरावट आ चुकी है. 1955 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि 510 रुपये 1 साल का लो.

कंपनी के कैसे रहे तिमाही नतीजे

Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications का घाटा सालाना आधार पर 472.90 करोड़ से 571.5 करोड़ हो गया है. हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. कंपनी का रेवेन्यू 76 फीसदी बढ़कर 1914 करोड़ रहा है. फाइनेंशियल सर्विसेज और अन्‍य कारोबार से होने वाली इनकम 293 फीसदी बढ़कर 349 करोड़ हो गई है. Paytm ने सितंबर तिमाही में 92 लाख लोन डिस्‍बर्स किए. इसमें सालाना आधार पर 224 फीसदी उछाल दिखा. यह वैल्‍यू में 482 फीसदी बढ़कर 7,313 करोड़ रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Paytm Stock Market Investment