/financial-express-hindi/media/media_files/U7gGWZkFk8jRrVS7ahdv.jpg)
Paytm Stake : मार्च के अंत तक विजय शेखर शर्मा के पास व्यक्तिगत हैसियत से पेटीएम की 9.1 फीसदी हिस्सेदारी थी. (Reuters)
Paytm Latest News : आज पेटीएम के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज आनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट (Paytm Stock Price) लगा और शेयर 359 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि मुश्किलों से घिरी कंपनी पेटीएम में गौतम अडानी (Gautam Adani) हिस्सेदारी खरीद सकते हैं, जिसे लेकर अडानी ग्रुप और पेटीएम के फाउंडर विजय शंकर शर्मा के बीच बात चीत चल रही है. इस बीच पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का बड़ा बयान आया है.
वन97 कम्युनिकेशंस ने बताया अफवाह
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बुधवार 29 मई 2024 को कहा कि वह अडानी ग्रुप (Adani Group) को हिस्सेदारी बेचने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही है. अडानी ग्रुप ने भी ऐसी खबरों को गलत और बेबुनियाद करार दिया है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पास पेटीएम का स्वामित्व है. उद्योगपति गौतम अडानी के पेटीएम में संभावित हिस्सेदारी खरीदने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा के साथ बातचीत करने संबंधी खबरों पर वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा कि यह केवल अटकलें हैं.
विजय शेखर शर्मा के पास 19.4% हिस्सेदारी
दूसरी ओर, अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस आधारहीन अटकलबाजी का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं. यह पूरी तरह से गलत और असत्य है. मार्च के अंत तक विजय शेखर शर्मा के पास व्यक्तिगत हैसियत से पेटीएम की 9.1 फीसदी हिस्सेदारी थी. विदेशी संस्था रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट के जरिए उनके पास 10.3 फीसदी हिस्सेदारी थी. नियमों के उल्लंघन के कारण अपनी बैंकिंग इकाई को बंद करने के बाद से पेटीएम ने अपना करीब आधा बाजार मूल्य खो दिया है. इसके बाद से अधिग्रहण के संबंध में लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं.
मुकेश अंबानी का भी आया था नाम
फरवरी में ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी अरबपति मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन दोनों ही कंपनियों ने इससे इनकार किया था. पेटीएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हम स्पष्ट करते हैं कि ऐसी खबर अटकलबाजी है और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है.
कंपनी का घाटा बढ़कर 550 करोड़
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और फास्टैग में जमा, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से 15 मार्च से रोक दिया था. फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही में पीपीबीएल में 39 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 227 करोड़ रुपये के निवेश को बट्टे खाते में डाला है. पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा की पीपीबीएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी है.