/financial-express-hindi/media/media_files/JpHZpEFyifel13eisnOk.jpg)
Paytm Stock Price: पेटीएम की ऑपरेटर One97 Communications के शेयरों में लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी अपर सर्किट लगा. (Reuters)
Paytm Latest Stock Price: आज ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 Communications के शेयरों में आज यानी 20 फरवरी को भी जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज शेयर में लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी अपर सर्किट (Upper Circuit in Paytm) लगा है और यह 376 रुपये के भाव (Paytm Stock Price) पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 358 रुपये पर बंद हुआ था. असल में पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और ईडीसी (कार्ड मशीन) के 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करते रहने पर क्लेरिटी आई है, जिसके बाद शेयर में खरीदारी जारी है.
इसके पहले कंपनी ने अपना नोडल अकाउंट को रेगुलटरी कार्रवाई में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया. पेटीएम का नोडल अकाउंट एक मास्टर अकाउंट की तरह है, जिसमें उसके सभी ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान किया जाता है. इससे शेयर को लेकर सेंटीमेंट सुधरे हैं. ये सारी वजह पेटीएम के शेयर के लिए पॉजिटिव साबित हो रहे हैं.
इन बातों को लेकर आई क्लेरिटी
Paytm के फाउंडर एंड सीईओ विजय शेखर ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और ईडीसी (कार्ड मशीन) 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. आरबीआई द्वारा प्वॉइंट #21 पर जारी नवीनतम एफएक्यू इसे साफ तौर पर स्पष्ट करता है. शर्मा ने एक्स (पूर्व में Twitter) पर लिखा, किसी भी अफवाह में न पड़ें और न ही किसी को डिजिटल इंडिया का समर्थन करने से रोकें. आरबीआई ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मर्चेंट - मैनेजमेंट के अनुसार लगभग 80 फीसदी - किसी अन्य बैंक खाते से जुड़े पेटीएम क्यूआर या साउंडबॉक्स का उपयोग 15 मार्च के बाद भी जारी रख सकते हैं.
Yep ! Today, tomorrow, always.#PaytmKaropic.twitter.com/4iM9Jxm94T
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) February 19, 2024
वहीं मीडिया रिपोर्ट के हवाले से इस तरह की जानकारी भी आ रही है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में संभावित विदेशी मुद्रा उल्लंघनों की भारतीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में अब तक कोई उल्लंघन सामने नहीं आया है. जांच में पाया गया कि यूजर्स प्रोफाइल को सत्यापित करने के लिए 'अपने ग्राहक को जानें' नियमों का पालन करने में कुछ खामियां थीं.
Bernstein: Outperform
ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने Paytm पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 600 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि आरबीआई की कार्रवाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक तक सीमित रहेगी. नियामकीय कार्रवाई का उद्देश्य किसी तरह की रुकावट पैदा करना या कामों को बाधित करना नहीं है. मर्चेंट द्वारा पेटीएम क्यूआर कोड/साउंडबॉक्स या पीओएस टर्मिनल का उपयोग करने में सक्षम होने के आरबीआई के संकेत पॉजिटिव हैं. वहीं कट-ऑफ डेट एक्सटेंड करने से पेटीएम को एक लंबी विंडो मिलती है.
जेफरीज ने पेटीएम का कवरेज रोका
जेफरीज ने पेटीएम के कवरेज पर रोक लगाई है. ये रोक बैंक रेगुलेटर RBI की कार्रवाई के चलते लगाई गई. ये रोक कार्रवाई पूरी होने तक जारी रहेगी. जेफरीज ने अपने नोट में कहा है कि FY25 में रेवेन्यू में सालाना 28% की गिरावट का अनुमान है. पेटीएम का फोकस अब ग्राहकों और विक्रेताओं को बरकरार रखने में रहेगा. कंपनी इसके लिए अपने 8500 करोड़ रुपये के कैश रिजर्व का इस्तेमाल करेगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)