scorecardresearch

Paytm में जोरदार हलचल, विजय शेखर शर्मा को हरी झंडी से 800 रु पर पहुंचा शेयर, कहां तक जाएगा भाव

Vijay Shekhar Sharma: एक एडवाइजरी फर्म द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भी Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा पर कंपनी के शेयर होल्डर्स ने एक बार फिर भरोसा जताया है.

Vijay Shekhar Sharma: एक एडवाइजरी फर्म द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भी Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा पर कंपनी के शेयर होल्डर्स ने एक बार फिर भरोसा जताया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Paytm में जोरदार हलचल, विजय शेखर शर्मा को हरी झंडी से 800 रु पर पहुंचा शेयर, कहां तक जाएगा भाव

पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज 22 अगस्त को जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. (File)

Paytm Stock Price: पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज यानी 22 अगस्‍त को जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 3.5 फीसदी मजबूत होकर 800 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. शुक्रवार को शेयर 772 रुपये पर बंद हुआ था. असल में एक एडवाअजरी फर्म द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भी Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा पर कंपनी के शेयर होल्‍डर्स ने एक बार फिर भरोसा जताया है और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इससे शेयर को लेकर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ है.

Stocks in Focus: LIC, L&T, Paytm, JSW Steel समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

99.67% शेयर धारकों का सपोर्ट

Advertisment

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को हुई वर्चुअल एनुअल जनरल मीटिंग में 99.67 फीसदी शेयरधारक शर्मा की फिर से मैनेके जिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद पर नियुक्ति के पक्ष में थे और सिर्फ 0.33 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. हालांकि निवेशक सलाहकार फर्म आईआईएएस ने इस पद पर शर्मा की दोबारा नियुक्ति के खिलाफ अनुशंसा की थी. ईआईएएस ने कहा था कि विजय शेयर शर्मा ने कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए कई वादे किए थे, लेकिन ये वादे पूरे नहीं हुए. फिर भी उनकी सैलरी सेंसेक्‍स 30 में शामिल कंपनियों के सीईओ की सैलरी से ज्‍यादा है.

जल्‍द मुनाफे में आएगी कंपनी

कंपनी के सलाना मीटिंग में सीईओ विजय शेयर शर्मा ने कहा कि पेटीएम ब्रांड जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही से प्रॉफिट बनाने की स्थिति में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव पर हमारा कोई दखल नहीं होता है, इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. शर्मा ने कहा कि मैनेजमेंट यह सुनिश्चित करने में लगा है कि कंपनी तेजी से ग्रोथ करे. विजय शेखर शर्मा ने कहा कि भारत में कैश फ्लो पॉजिटिव हो जाने के बाद कंपनी विदेश में भी अपने बिजनेस का विस्तार करने पर ध्यान देगी.

इश्यू प्राइस से 60 फीसदी गिरावट

Paytm का स्टॉक 18 नवंबर को 2150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. अभी यह 800 रुपये पर है. यानी इश्यू प्राइस से इसमें 60 फीसदी गिरावट आ चुकी है. 1955 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि 510 रुपये 1 साल का लो.

शेयर पर ब्रोकरेज की क्‍या है राय

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शेयर को लेकर बुलिश है और हाल की एक रिपोर्ट में 1285 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें करीब 60 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की बात करें तो मैक्वारी ने हाल ही की रिपोर्ट में Paytm पर अंडरपरफॉर्मर की राय बरकरार रखते हुए 450 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि मॉर्गन स्टैनले ने इक्वल वेट रेटिंग देते हुए 785 रुपये का टारगेट दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Paytm Vijay Shekhar Sharma