scorecardresearch

Paytm का शेयर दे सकता है 130% रिटर्न, रिकॉर्ड हाई से भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

तिमाही आधार पर देखें तो Paytm का घाटा कम हुआ है. नेट पेमेंट रेट बेहतर होने के चलते कंपनी का एडजस्टेड EBITDA मार्जिन भी बढा है.

तिमाही आधार पर देखें तो Paytm का घाटा कम हुआ है. नेट पेमेंट रेट बेहतर होने के चलते कंपनी का एडजस्टेड EBITDA मार्जिन भी बढा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Paytm का शेयर दे सकता है 130% रिटर्न, रिकॉर्ड हाई से भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. (reuters)

One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में आज कमजोरी नजर आ रही है. शेयर 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 552 रुपये के भाव पर आ गया है. जबकि शुक्रवार को यह 576 रुपये पर बंद हुआ था. बीते हफ्ते Paytm ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का घाटा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 761 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि रेवेन्यू में 89 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है. कंपनी को मार्च तिमाही में भले ही भारी घाटा हुआ है, ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने शेयर में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न का अनुमान जताया है.

कंपनी के लिए क्या हैं पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि तिमाही आधार पर देखें तो Paytm का घाटा कम हुआ है. यह दिसंबर तिमाही में 7.8 बिलियन के करीब था. लेडिंग प्रोडक्ट के पेनिट्रेशन में सुधार हुआ है. वहीं ‘Buy Now Pay Later’ (BNPL) प्रोडक्ट के चलते लेंडिंग बिजनेस बेहतर हुआ है. नेट पेमेंट रेट बेहतर होने के चलते कंपनी का एडजस्टेड EBITDA मार्जिन भी बढा है. फाइनेंशियल सर्विसेज रेवेन्यू का कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़ा है, जबबि एक्सपेंस कंट्रोल हुआ है. मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर (MTU) ग्रोथ में मोमेंटम बना हुआ है.

कहां तक जाएगा शेयर का भाव

Advertisment

हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू ग्रोथ मॉडरेट रही है. पेमेंट सर्विसेज टु मर्चेंट में भी गिरावट है. कॉमर्स रेवेन्यू भी मॉडरेट रहा है. GMV में तिमाही बेसिस पर सिर्फ 4 फीसदी ग्रोथ रही. ब्रोकरेज हाउस ने अनुमान जताया है कि FY25E तक EBITDA पॉजिटिव रहेगा. ब्रोकरेज हाउस ने Paytm के शेयर में 1285 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 552 रुपये के लिहाज से इसमें 132 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

फाइनेंशियल सर्विसेज और क्लाउड बिजनेस में ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने भी Paytm के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 1070 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि फिनटेक कंपनी के कैश बर्न में सुधार है. फाइनेंशियल सर्विसेज और क्लाउड बिजनेस में ग्रोथ मोमेंटम मजबूत दिख रहा है. पेमेंट वर्टिकल का मोनेटाइजेशन सुधरा है. कंपनी का गाइडेंस भी पॉजिटिव है और उम्मीद है कि सितंबर 2023 तक कंपनी का एडजस्टेड EBITDA ब्रेकइवन पर आ जाएगा.

रिकॉर्ड हाई से 72 फीसदी सस्ता

Paytm का शेयर रिकॉर्ड हाई से 72 फीसदी सस्ता हो चुका है. शेयर का रिकॉर्ड हाई 1955 रुपये है. जबकि आज की ट्रेडिंग में यह 552 रुपये तक कमजोर हुआ है. इस साल शेयर में 57 फीसदी की कमजोरी आई है. पेटीएम ने लिस्टिंग पर भी निवेशकों का निराश किया था. यह 18 नवंबर 2021 को लिस्टिंग डे पर यह 2150 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 27 फीसदी कमजोर होकर 1564.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Paytm Financial Stock Market Investment Investment Portfolio