/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/zvWwG7MyfxA9CCTl4jQ2.jpeg)
Paytm Stock Price: पेटीएम के तिमाही नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. (Reuters)
Paytm Stock Price Update: डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm (One 97 Communications) के शेयरों में आज मिला जुला रुख रहा है. तिमाही नतीजों के बाद आज शेयर बढ़कर 858 रुपये के भाव तक पहुंच गया, जो कल 847 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि बाद में इसमें कुछ कमजोरी देखने को मिली है. कंपनी ने पिछले हफ्ते वीकेंड पर अपने नतीजे जारी किए थे. जून तिमाही में कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. वहीं पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को इस साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो की स्थिति में आने की उम्मीद है. फिलहाल नतीजों के बाद अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 1200 रुपये तक का हाई टारगेट दिया है. यह करंट प्रइस की तुलना में 42 फीसदी ज्यादा है. बता दें शेयर अपने 1 साल के 438 रुपये की तुलना में अभी 93 फीसदी सुधरकर ट्रेड कर रहा है.
कैश के मामले में बेहतर हो रही स्थिति
पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को इस साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो की स्थिति में आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जून 2023 तिमाही में कंपनी की ग्रोथ पेमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज और कमर्शियल बिजनेस में विस्तार के कारण हुई है. पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो का मतलबथ है कि किसी बिजनेस में ग्रोथ के लिए निवेश करने या शेयरधारकों को वितरित करने के लिए पर्याप्त धन है. डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम को ऑपरेट करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा कम होकर 358.4 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 645.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में परिचालन आय बढ़ने से घाटे में गिरावट आई है. जून तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 39.4 फीसदी बढ़कर 2341.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1679.6 करोड़ रुपये थी.
शेयर पर 1200 रुपये तक का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Paytm के शेयर में Buy की सलाह देते हुए 1000 रुपये का टारगेट दिया है जो शुक्रवार की क्लोजिंग 844 रुपये के मुकाबले 19 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेवेन्यू बेहतर हो रहा है, GMV ग्रोथ अनुमान के मुताबिक है और बिजनेस मेट्रिक्स ट्रैक पर हैं. डिस्बर्समेंट में मजबूत ग्रोथ बनी हुई है. टोटल रेवेन्यू में भी हेल्दी ग्रोथ है. आपरेटिंग लेवल पर भी सुधार हो रहा है, हालांकि एडजस्टेड EBITDA अनुमान से कमजोर रहा है. हालांकि FY25 तक EBITDA ब्रेकइवेन के लिए कंपनी ट्रैक पर दिख रही है. Paytm ने तिमाही मर्चेंट एडिशन रन-रेट को 10 लाख से अधिक बनाए रखा है और मई में डिप्लॉय डिवाइसेज की कुल संख्या बढ़कर 75 लाख (118 फीसदी सालाना ग्रोथ) हो गई है.
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने Paytm में खरीदारी की सलाह दी और टारगेट प्राइस 1150 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है. यह करंट प्राइस से 42 फीसदी ज्यादा है.गोल्डमैन सैक्स के अनुसार कंपनी भारत की सबसे लाभदायक इंटरनेट कंपनी बनने की राह पर मजबूती से बनी हुई है. गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, कंपनी लगातार 3 तिमाहियों के लिए परिचालन रूप से पॉजिटिव रही है, वहीं साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव होने की नई गाइडेंस, अपेक्षित क्रेडिट घाटे में सुधार और पेमेंट नेट मार्जिन इस तिमाही के कुछ प्रमुख पॉजिटिव फैक्टर रहे हैं.
वहीं ब्रोकरेज हाउस सिटी ने भी खरीदारी की सलाह दी और टारगेट प्राइस 1160 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है. यह करंट प्राइस से 42 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार नेट पेमेंट मार्जिन लगातार बढ़ रहा है और अनुमान से काफी आगे है. हालांकि, एडजस्टेड EBITDA और EBIT मार्जिन में एक्सपेंशन हायर फिक्स्ड कास्ट के चलते ऑफसेट था.
कंपनी के खर्चों में आई कमी
लागत के मोर्चे पर, Paytm ने हाल के सालों में पेमेंट प्रॉसेसिंग चार्ज, मार्केटिंग एक्टिविटीज और प्रचार खर्चों में कमी देखी गई है. डायरेक्ट एक्सपेंस वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू का 51 फीसदी हो गया है, जो वित्त वर्ष 2019 में 162 फीसदी था. इसी तरह, इनडायरेक्ट एक्सपेंस वित्त वर्ष 2019 में 69 फीसदी से घटकर रेवेन्यू के 51 फीसदी पर आ गया है. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि Paytm ग्रोथ और मर्चेंट बेस के विस्तार में निवेश करना जारी रखेगा, लेकिन ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार से प्रॉफिटैबिलिटी में मदद मिलेगी.
Paytm: इश्यू प्राइस से अभी भी 60% नीचे
साल 2021 का सबसे चर्चित IPO होने के बाद भी Paytm के स्टॉक ने लंबे समय तक निवेशकों को निराश किया. कंपनी का स्टॉक अभी 844 रुपये पर है जो इश्यू प्राइस से करीब 61 फीसदी कम है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ और लिस्टिंग डे पर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)