/financial-express-hindi/media/post_banners/uXroq5dFlspqY3oAj7vE.jpeg)
Paytm (One97 Communications) के शेयरों में आज 5 फीसदी तक की शानदार तेजी रही. (reuters)
Paytm Stock Price: डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm (One97 Communications) के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी की शानदार तेजी रही और इंट्राडे में स्टॉक 739 रुपये तक मजबूत हुआ है. शेयर में पिछले कुछ दिनों से तेजी बनी हुई है. यह करीब 3 महीने के हाई पर है. शेयर अपने निचले स्तरों 510 रुपये से 45 फीसदी मजबूत हो चुका है. Paytm के शेयर में रैली उन निवेयाकों के लिए राहत की बात है, जिन्होंने इसके आईपीओ में पैसे लगाए हैं. रिकॉर्ड लो से रैली शुरू होने के पहले यह निवेशकों के लिए वेल्थ डिस्ट्रॉयर साबित हुआ था.
IPO प्राइस से अच्छी खासी आई थी गिरावट
Paytm का आईपीओ पिछले साल 18 नवंबर को आया था. Paytm का इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, जबकि अभी यह 739 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. शेयर के लिए 510 रुपये का भाव रिकॉर्ड लो है जो 12 मई 2022 को बना था. यानी शेयर अपने इश्यू प्राइस से 76 फीसदी तक कमजोर होने के बाद अब अपसाइड मूवमेंट दिखा रहा है. इसमें रिकॉर्ड लो से 45 फीसदी बढ़त आई है. हालांकि इश्यू प्राइस से अभी भी 65 फीसदी डिस्काउंट पर है.
लोन बिजनेस के मजबूत आए आकंड़े
डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के लोन बिजनेस के आंकड़े मजबूत रहे हें. aytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत Q1FY23 में वितरित किया गया लोन अमाउंट करीब 9 गुना या 779 फीसदी बढ़कर 5554 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 632 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में ट्रांजेक्शन करीब 492 फीसदी बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 14.33 लाख रुपये थी. लोन डिस्बर्सल का एनुअल रेट 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है. एवरेज टिकट साइज में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी का कहना है कि लेंडिंग प्रोडक्ट में इतनी तेज ग्रोथ हमें एक आकर्षक प्रॉफिट पूल पर लाती है.