/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/TSgUkBzuD1ONE7FaNUmI.jpg)
Paytm Stock Price: ब्रोकरेज के अनुसार फिनटेक कंपनी पेटीएम अगली 4 तिमाहियों में प्रॉफिटेबल हो सकती है. (reuters)
One 97 Communications Stock Price: सितंबर तिमाही के नतीजों के पहले PayTM की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी का स्टॉक 2.5 फीसदी मजबूत होकर 975 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. यह शेयर साल 2023 में अबतक 86 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बीते 11 महीनों से कुछ अधिक समय में यह 124 फीसदी रिटर्न दे चुका है. यानी जो शेयर अपने आईपीओ के बाद निवेशकों के लिए सिरदर्द बन गया था, अब वही उनके लिए मटीबैगर साबित हो रहा है. कंपनी को लेकर आउटलुक भी बेहतर हो रहा है. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस भी इसके स्टॉक पर पॉजिटिव दिख रहे हैं.
जेफरीज ने दिया 1300 रुपये का टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने PayTM के शेयर खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट 1300 रुपये का सेट किया है. यानी करंट प्राइस से इसमें अभी 36 से 37 फीसदी और तेजी आ सकती है. जेफरीज के अनुसार क्रेडिट में लगातार ग्रोथ दिख रही है, वहीं पेमेंट्स में मार्जिन एक्सपेंशन के चलते आगे कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी उम्मीद से बेहतर रह सकती है. आने वाली 4 तिमाही में कंपनी बड़े प्रॉफिटेबल फिनटेक की ग्लोबल लिस्ट में आ सकता है. इसका वैल्युएशन अभी तक इसकी बदली हुई प्रोफाइल को रिफलेक्ट नहीं कर पाया है.
जेफरीज का मानना है कि फिनटेक कंपनी अगली 4 तिमाहियों में प्रॉफिटेबल हो जाएगी. इसके साथ ही, जेफरीज ने कहा कि कंपनी को मजबूत ग्रोथ (>30%), डबल डिजिट वाले EBITDA मार्जिन और स्टेबल प्रॉफिटेबिलिटी का लाभ मिलेगा. कंपनी डिस्काउंट वाले वैल्यूएशन पर उपलब्ध है. इसका वैल्यूएशन 3.6x FY25 EV/रेवेन्यू पर ग्लोबल लेवल पर बड़े फिनटेक ग्रुप के लिए 40% की छूट पर बना हुआ है. ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने भी PayTM पर Buy रेटिंग दी है और 1250 रुपये का टारगेट दिया है.
तिमाही नतीजे मजबूत रहने का अनुमान
PayTM के तिमाही नतीजे 20 अक्टूबर यानी शुक्रवार को आने हैं. माना जा रहा है कि इस बार कंपनी के नंबर्स हेल्दी रहने वाले हैं. रेवेन्यू में तिमाही आधार पर मजबूत ग्रोथ आ सकती है. लोन डिस्बर्समेंट में लगातार तेजी आने से कंपनी का रेवेन्यू बढ़ेग. जून तिमाही में कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है. तब घाटा कम होकर 358.4 करोड़ रुपये रह गया था. जबकि वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी को 645.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
वहीं पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने संकेत दिया था कि फिनटेक कंपनी इस साल के अंत तक फ्री कैश फ्लो की स्थिति में आने की उम्मीद है. पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो का मतलब है कि किसी बिजनेस में ग्रोथ के लिए निवेश करने या शेयरधारकों को वितरित करने के लिए पर्याप्त धन है.
Paytm: इश्यू प्राइस से अभी भी 56% नीचे
साल 2021 का सबसे चर्चित IPO होने के बाद भी Paytm के स्टॉक ने लंबे समय तक निवेशकों को निराश किया था. कंपनी का स्टॉक अभी 950 रुपये पर है जो इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में करीब 56 फीसदी कम है. कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)