scorecardresearch

Paytm: FY23 के 2 महीनों में 471% बढ़ा लोन डिस्बर्सल, शेयर में उछाल, निवेशकों को लगाना चाहिए दांव?

Paytm के लोन बिजनेस के तहत वितरित किए गए लोन की संख्या वित्त वर्ष 2023 के पहले 2 महीनों में 55 लाख हो गई है. सालाना आधार पर इसमें 471 फीसदी ग्रोथ रही.

Paytm के लोन बिजनेस के तहत वितरित किए गए लोन की संख्या वित्त वर्ष 2023 के पहले 2 महीनों में 55 लाख हो गई है. सालाना आधार पर इसमें 471 फीसदी ग्रोथ रही.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Paytm: FY23 के 2 महीनों में 471% बढ़ा लोन डिस्बर्सल, शेयर में उछाल, निवेशकों को लगाना चाहिए दांव?

डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के लेंडिंग बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिल रही है. (reuters)

Paytm operating performance: डिजिटल पेंमेंट प्लेटफॉर्म Paytm के लेंडिंग बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. Paytm के लोन बिजनेस के तहत वितरित किए गए लोन की संख्या वित्त वर्ष 2023 के पहले 2 महीनों में 55 लाख हो गई है. यानी सालाना आधार पर लोन डिस्बर्सल में 471 फीसदी या करीब 6 गुना का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने इस बारे में सूचना दी है. इस जानकारी के बाद आज Paytm के शेयरों में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह 624 रुपये के भाव पर आ गया. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं.

लोन वैल्यू 3576 करोड़ रुपये

कंपनी का लोन डिस्बर्समेंट के लिए वार्षिक आय का अनुमान 23,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. आफलाइन पेमेंट में कंपनी लीडरशिप पोजिशन पर है और डिवाइस डिप्लॉयमेंट मई में 34 लाख के पार चला गया. कंपनी के कारोबार में सख्या के आधार पर ग्रोथ जारी है. अप्रैल से मई 2022 के दौरान कंपनी का लोन डिस्बर्सल 55 लाख रहा है. इसमें सालाना आधार पर 471 फीसदी या करीब 6 गुना की ग्रोथ रही. लोन वैल्यू 3576 करोड़ रुपये रही. इसमें सालाना ग्रोथ 829 फीसदी रही.

Advertisment

LIC में 5% तेजी, शेयर 700 रुपये के पार, नुकसान की हल्की भरपाई पर बेच दें या अभी बने रहें

MTU में 48 फीसदी ग्रोथ

Paytm सुपर ऐप पर यूजर एंगेजमेंट बढ़ा है और अप्रैल से मई 2022 के दौरान एवरेज मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर्स (MTU) सालाना आधार पर 48 फीसदी बढ़कर 7.43 करोड़ रहा. मर्चेंट पेमेंट वॉल्यूम (GMV) में सालाना आधार पर 105 फीसदी ग्रोथ रही और यह वित्त वर्ष 2022 के पहले 2 महीनों के अंत तक 1.96 लाख करोड़ रहा.

शेयर में उछाल, क्या करें?

आज के कारोबार में Paytm के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है और यह करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 624 रुपये पर आ गया. मंगलवार को शेयर 607 रुपये पर बंद हुआ था. वैसे शेयर में आईपीओ के बाद से ही लगातार गिरावट बनी रही है. यह अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में 72 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.

हालांकि इस भाव से दिग्गज ब्रोकरेज हाउस को शेयर में तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस CITI ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 910 रुपये से बढ़ाकर 915 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने भी शेयर को लेकर ओवरवेट की रेटिंग दी है. हालांकि टारगेट प्राइस 1200 रुपये से घटाकर 1000 रुपये कर दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Paytm Loans Digital Payment Stock Market Investment