/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/jYCqC0oDXAlmBrotvQZk.jpeg)
बीते 1 साल में सबसे खराब रिटर्न देने वाले IPO में Paytm का नाम सबसे पहले है. (reuters)
Paytm Stock Price Today: बीते 1 साल में बाजार में कई शेयर लिस्ट हुए हैं. हालांकि बाजार की उठापठक में उनमें से कई का रिटर्न बिगड़ गया. कुछ अपने IPO प्राइस के आस पास ही ट्रेड कर रहे हैं तो कुछ में इश्यू प्राइस से भी जोरदार गिरावट देखने को मिली है. सबसे खराब रिटर्न या सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें तो इनमें One 97 Communications (Paytm) टॉप लूजर हैं. जबकि IPO के समय इसकी खूब चर्चा रही थी. Paytm अभी अपने इश्यू प्राइस से 64 फीसदी कमजोर हुआ है. सवाल उठता है कि कंपनी के शेयरों का क्या भविष्य है और इन पर दांव लगाना चाहिए या नहीं.
Paytm में आज जोरदार तेजी
Paytm के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर आज के कारोबार में 6 फीसदी मजबूत होकर 837 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि शुक्रवार को यह 784 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने पिछले हफ्ते जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का घाटा तिमाही आधार पर घटा है, हालांकि सालाना आधार पर घाटा बढ़ गया है.
राकेश झुनझुनवाला के टॉप बेट में 20% रिटर्न के चांस, कंपनी की कमाई 13 गुना बढ़ी, शेयर में आएगी तेजी
आगे कंपनी को मजबूत ग्रोथ की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का भरोसा आनलाइन पेमेंट कंपनी Paytm पर बरकरार है. ब्रोकरेज ने शेयर में 1285 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 784 रुपये के लिहाज से इसमें 64 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के मार्जिन में तिमाही आधार पर सुधार हुआ है. हालांकि कंपनी का घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 650 करोड़ रुपये हो गया है. लेकिन तिमाही आधार पर इसमें सुधार है. पेमेंट प्रॉसेसिंग चार्ज में कमी आने से नेट पेमेंट रेट में सुधार हुआ है. लेंडिंग बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है. मंथली ट्रांजेक्शन यूजर्स (MTUs) में लगातार ग्रोथ है. मैनेजमेंट को आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने One 97 Communications के शेयर में NEUTRAL रेटिंग दी है और 850 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो मैक्वायरी का पहले की तरह शेयर पर 450 रुपये का टारगेट बना हुआ है. हालांकि गोल्ड मैन सेक्स ने भरोसा जताते हुए 1100 रुपये का टारगेट दिया है. मॉर्गन स्टैनले का इक्वल वेट है और टारगेट 785 रुपये का दिया है. जबकि जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 1000 रुपये का टारगेट दिया है.
इश्यू प्राइस से 64 फीसदी गिरावट
Paytm का स्टॉक 18 नवंबर को 2150 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के दिन यह 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ. अभी यह 784 रुपये पर है. यानी इश्यू प्राइस से इसमें 64 फीसदी गिरावट आ चुकी है. 1955 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. जबकि 510 रुपये 1 साल का लो.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)