/financial-express-hindi/media/post_banners/beSkSq5f89if3VSge20G.jpeg)
Paytm के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. (reuters)
Paytm Share Update: One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में लिस्टिंग के बाद से ही लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर आए दिन अपना रिकॉर्ड लो पर लो बना रहा है. कंपनी का आईपीओ जब आया था तो इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा गया था. जबकि आज शेयर इश्यू प्राइस से 74 फीसदी टूटकर 544 रुपये के भाव पर आ गया है. Paytm ने स्टॉक्स में भारी गिरावट पर बीएसई को क्लेरिफिकेशन दिया है. पेरेंट कंपनी One97 Communications ने कहा है कि उसके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है. मंगलवार को शेयर में गिरावट पर BSE ने कंपनी से जवाब मांगा था.
बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत
Paytm ने आज स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई फाइलिंग में कहा कि कंपनी का बिजनेस पूरी तरह से मजबूत है. बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं, जो 4 फरवरी, 2022 को जारी नतीजों में दिखता है. कंपनी लिस्टिंग्स से जुड़े नियमों के पालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. ऐसी कोई भी जानकारी या कंपनी की ओर से किए जाने वाले एलान, जिसका असर शेयर के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है, तो उसे तय समय के अंदर स्टॉक एक्सचेंज को बताया जाएगा.
बता दें कि Paytm के शेयर में लगातार गिरावट के बाद BSE ने कंपनी से क्लेरिफिकेशन मांगा था, जिससे कंपनी से जुड़ी नई जानकारियां निवेशकों को मिल सके और उनके हितों को किसी तरह का नुकसान न हो.
इश्यू प्राइस से भारी गिरावट
कंपनी का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में यह 1955 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो रिकॉर्ड हाई है. वहीं लिस्टिंग डे पर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ था. अभी शेयर 544 रुपये पर है. यानी यह इश्यू प्राइस से 74 फीसदी कमजोर हो चुका है. पेमेंट कंपनी Paytm अबतक मुनाफे में नहीं आई है. वहीं वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में घाटा बढ़ा है. हालांकि Paytm को कामकाज से होने वाली आमदनी में इजाफा देखने को मिला. कंपनी का रेवेन्यू 89 फीसदी बढ़कर 1456 करोड़ रुपए रहा है.
और कमजोर हो सकता है शेयर
हाल ही में ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने Paytm के शेयर पर टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती करते हुए 450 रुपये कर दिया है. इसके पहले मैक्वायरी ने शेयर के लिए 900 रुपये से टारगेट घटाकर 700 रुपये किया था. जबकि उसके पहले भी ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1200 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. और रेवेन्यू के अनुमान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)