scorecardresearch

Paytm के शेयरों में 13% तक की जोरदार तेजी, 4 महीने की सबसे बड़ी रैली, क्या है वजह

इंट्राडे में Paytm के शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 592 रुपये के भाव पर पहुंच गए. कंपनी ने कल BSE को दी गई जानकारी में कहा था कि बिजनेस फंडामेंटल मजबूत हैं.

इंट्राडे में Paytm के शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 592 रुपये के भाव पर पहुंच गए. कंपनी ने कल BSE को दी गई जानकारी में कहा था कि बिजनेस फंडामेंटल मजबूत हैं.

author-image
FE Online
New Update
Paytm के शेयरों में 13% तक की जोरदार तेजी, 4 महीने की सबसे बड़ी रैली, क्या है वजह

Paytm के शेयरों में आज यानी 24 मार्च को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. (reuters)

One 97 Communications Ltd (Paytm) के शेयरों में आज यानी 24 मार्च को शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 592 रुपये के भाव पर पहुंच गए. वहीं दोपहर 1 बजे खबर लिखते समय में इसमें 10 फीसदी की तेजी है और 576 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने 23 मार्च को ही स्टॉक एक्सजेंस BSE को दी गई जानकारी में कहा था कि बिजनेस फंडामेंटल मजबूत हैं. ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि जिससे वजह से शेयर में गिरावट आई है. फिलहाल Paytm के शेयर में 24 नवंबर के बाद से पहली बार इतनी बड़ी तेजी आई है. 1 दिन पहले ही शेयर 521 रुपये के भाव पर आ गया था जो इसके लिए आल टाइम लो है.

76% टूटने के बाद संभला स्टॉक

Paytm का शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुआ था. कंपनी ने इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा था, जबकि यह बाजार में 1955 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. शेयर के लिए 1955 रुपये ही रिकॉर्ड हाई है. लिस्टिंग के बाद से शेयर ने यह भाव कभी नहीं देखा. वहीं लिस्टिंग डे पर 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 23 मार्च को शेयर 521 रुपये पर आ गया जो रिकॉर्ड लो है. 521 रुपये का भाव इश्यू प्राइस से करीब 76 फीसदी कम है.

शेयर में गिरावट पर दी थी सफाई

Advertisment

Paytm ने 23 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज BSE पर दी गई फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स पूरी तरह से मजबूत है. यह 4 फरवरी, 2022 को जारी नतीजों में दिखता है. कंपनी लिस्टिंग्स से जुड़े नियमों के पालन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. ऐसी कोई भी जानकारी या कंपनी की ओर से किए जाने वाले एलान, जिसका असर शेयर के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है, तो उसे तय समय के अंदर स्टॉक एक्सचेंज को बताया जाएगा. फिलहाल कंपनी के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है, जिसका असर स्टॉक्स के प्राइस और वॉल्यूम पर पड़ सकता है.

लगातार निगेटिव रहे सेंटीमेंट

हाल ही में RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लेते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगाई है. यह शेयर के लिए बड़ा निगेटिव ट्रिगर है. वहीं लिस्टिंग के बाद से ही इसके वैल्युएशन पर भी सवाल उठे. एक्सपर्ट ने कहा कि Paytm का वैल्युएशन ही निवेशकों के लिए सबसे बड़ी चिंता है. कंपनी अबतक मुनाफे में नहीं आ पाई है. इससे फ्यूचर आउटलुक को लेकर भी कंसर्न है. वित्त वर्ष 2022 की दिसंबर तिमाही में भी कंपनी घाटा बढ़ा है.

ब्रोकरेज ने घटाया है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी के एनालिस्ट सुरेश गणपति ने Paytm के शेयर पर हालिया रिपोर्ट में टारगेट प्राइस में बड़ी कटौती करते हुए 450 रुपये कर दिया है. इसके पहले मैक्वायरी ने शेयर के लिए 900 रुपये से टारगेट घटाकर 700 रुपये किया था. जबकि उसके पहले भी ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 1200 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है. और रेवेन्यू के अनुमान में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है.

Rbi Bse Vijay Shekhar Sharma Paytm