/financial-express-hindi/media/post_banners/fN8aI2mHAu2Wx5vZiwyk.jpg)
The public issue will comprise fresh issue of equity shares worth Rs 8,300 crore.
Paytm Payments Bank वीजा के फिजिकल डेबिट कार्ड्स लांच करेगी. वर्तमान में भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक फिजिकल डेबिट कार्ड जारी करती है लेकिन यह रूपे का है. इसके अलावा इस समय वीजा के वर्चुअल डेबिट कार्ड्स भी ग्राहकों को जारी किए जाते हैं. वीजा के फिजिकल डेबिट कार्ड्स के जरिए ग्राहकों को 50 लाख वीजा एस्सेप्टेंस प्वाइंट्स पर शॉपिंग करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इनका इस्तेमाल टैप एंड पे के जरिए कांटैक्टलेस ट्रांजैक्शंस भी कर सकेंगे.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पहले ही 45 लाख से अधिक वर्चुअल डेबिट कार्ड्स जारी कर चुकी है और अब इस वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक 10 लाख फिजिकल डेबिट कार्ड्स इशू करने का लक्ष्य रखा गया है. देश में सबसे अधिक रूपे डेबिट कार्ड्स पेटीएम ने जारी किया है.
DGCA: अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर रोक बढ़ी, 30 जून तक जारी रहेगी पैसेंजर फ्लाइट्स पर पाबंदी
इस तरह करें Visa के फिजिकल डेबिट कार्ड्स के लिए आवेदन
पेटीएम ऐप के पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेक्शन के जरिए फिजिकल कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. कार्ड पाने के बाद एक बार इसका पिन सेट कर सकते हैं. इस डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहक Visa Offers का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा इंटरनेशन पेमेंट्स और टैप एंड पे ट्रांजैक्शंस जैसे फीचर का भी फायदा उठा सकते हैं.
Paytm देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में, बाजार से 22500 करोड़ रु जुटाने की योजना
देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी कर रही Paytm
देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम अब आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम का आईपीओ 300 करोड़ डॉलर यानी करीब 22,500 करोड़ रुपये का हो सकता है. यानी कंपनी आईपीओ के जएि बाजार से 22500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके बाद इसकी वैल्यूएशन बढ़कर 25-30 करोड़ डॉलर यानी 2.25 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है. बता दें कि पेटीएम की स्थापना साल 2010 में की गई थी. इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है.
(Article: Surbhi Jain)