/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/1QCwJH4layPXjetqfKN5.jpg)
Newly Listed Stocks: नए जमाने के बिजनेस वाली कंपनियां अभी घाटे में हैं या उनका मुनाफा कम हुआ है
New Age Stocks: Nykaa ऑपरेटर Fsn E-Commerce Ventures के शेयरों में आज गिरावट है. शेयर कल के बंद भाव 150 रुपये से 4 फीसदी टूटकर 142 रुपये पर आ गया है. Nykaa का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 71 फीसदी घटकर 8.2 करोड़ रह गया है. फिलहाल दिसंबर तिमाही की बात करें तो Nykaa हो या Paytm, Policybazaar, Zomato या Delhivery, ज्यादातर नए जमाने के बिजनेस वाली कंपनियां अभी भी घाटे में हैं या उनका मुनाफा कम हुआ है. वैसे भी लिस्टिंग के बाद से इनके शेयरों में लग्रातार नुकसान उठाना पड़ा है. सवाल उठता है कि आखिर तिमाही नतीजों के बाद इन शेयरों का क्यसा भविष्य दिख रहा है. भारी डिस्काउंट पर चल रहे इन शेयरों में निवेश करना चाहिए या नहीं.
LIC का शेयर दे सकता है 52% रिटर्न, IPO प्राइस से भारी डिस्काउंट पर निवेश का मौका
न्यू एज स्टॉक: लंबी अवधि में ग्रोथ की क्षमता
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, वीके विजयकुमार का कहना है कि न्यू एज डिजिटल स्टॉक प्रमुख रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं क्योंकि बाजार भी निगेटिव मोड में है. इस साल की बात करें तो घरेलू मार्केट अंडरपरफॉर्मिंग रहे हैं और अबतक 2.34% निगेटिव रिटर्न मिला है. जबकि चीन, हांगकांग और दक्षिण कोरिया जैसे बाजार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जब भारत के अंडरपरफॉर्मेंस में बदलाव आएगा तो नए जमाने की डिजिटल कंपनियां भी परफॉर्म करना शुरू कर देंगी. Paytm की तरह इस सेगमेंट के कुछ नतीजे अनुमान से बेहतर हैं. Zomato ने भी अनुमान से अच्छा किया है, लेकिन Nykaa के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे.
जहां तक निवेश की बात है, इन कंपनियों में लंबी अवधि के दौरान विकास की मजबूत क्षमता है. इसलिए, शार्ट टर्म चुनौतियों के बावजूद इन शेयरों में हाई लेवल से अच्छी खासी गिरावट के बाद खरीदार दिख रहे हैं.
तिमाही नतीजों से निवेशक निराश
LKP सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड, एस रंगनाथन का कहना है कि अर्निंग विजिबिलिटी की कमी के साथ-साथ हाई वैल्युएशन सभी सेगमेंट में कई नए जमाने के बिजनेस वाले शेयरों को प्रभावित कर रहे हैं. निवेशक अभी तक इनकी तिमाही अर्निंग से उत्साहित नहीं हैं.
नतीजे और निवेश पर राय
Nykaa: Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 71% YoY घटकर 8.2 करोड़ रहा है. हालांकि रेवेन्यू 33.2% बढ़कर 1463 करोड़ रहा है. GMV ग्रोथ सालाना आधार पर 37% रही है. EBITDA मार्जिन 94 bps घटकर 5.34% रह गया.
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और 200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 200 रुपये दिया है.
Zomato: Zomato का घाटा वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 5 गुना बढ़कर 343 करोड़ रुपए रहा है. हालांकि रेवेन्यू सालाना आधार पर 1112 करोड़ रुपये से 75 फीसदी बढ़कर 1,948 करोड़ रुपये हो गया. यह शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 70 फीसदी कमजोर हो चुका है.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Zomato में खरीदारी की सलाह दी है और 126 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Zomato में निवेश की सलाह दी है और 82 रुपये काटारगेट दिया है. जबकि गोल्डमैन सैक्स ने भी 100 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह बरकरार रखी है. Nomura ने शेयर घटाने की सलाह देते हुए 50 रुपये का लक्ष्य सेट किया है.
Paytm: Paytm को दिसंबर तिमाही में 392 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 778.5 करोड़ और एक तिमाही पहले घाटा 571.5 करोड़ का था.
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 1150 रुपये का टारगेट सेट किया है.BofA सिक्योरिटीज ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग रखा है और 730 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस सिटी ने 1061 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है. CLSA ने 750 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है.
PolicyBazaar: PolicyBazaar पर मॉर्गन स्टैनले की ओवरवेट रेटिंग है और टारगेट प्राइस 705 रुपये है. कंपनी को दिसंबर तिमाही में 87 करोड़ का घाटा हुआ है. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में घाटा 298 करोड़ था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)