/financial-express-hindi/media/post_banners/441d8BZh2ivB0bCkQyyP.jpg)
देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम इश्यू खुलने के आखिरी दिन पूरी तरह से सब्स्क्राइब हो गया.
Paytm IPO: देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम इश्यू खुलने के आखिरी दिन, बुधवार को पूरी तरह से सब्स्क्राइब हो गया. तीसरे दिन इस आईपीओ को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी एफआईआई की अच्छी प्रतिक्रिया मिली. पेटीएम की पैरंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस के आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 5.24 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं है.
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने शुरुआती दो दिनों में इस इश्यू को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया था लेकिन आखिरी दिन इसने कंपनी के शेयर्स को हाथों-हाथ लिया. QIB ने अपने लिए आरक्षित हिस्से का 1.59 गुना सब्सक्राइब किया है. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने क्यूआईबी के लिए आरक्षित 2.63 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.17 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई. QIB के लिए सबसे ज्यादा 2.63 करोड़ शेयर आरक्षित किए गए थे, जिसके मुकाबले बुधवार को 4.18 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई गई.
रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपने लिए आरक्षित हिस्से का 1.46 गुना सब्सक्राइब किया है. रिटेल इन्वेस्टर्स ने अपने लिए आरक्षित 87.98 लाख शेयरों के मुकाबले 1.28 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाई. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू का सबसे छोटा हिस्सा आरक्षित किया गया था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने अपने लिए आरक्षित 1.31 करोड़ शेयरों में से केवल 8 प्रतिशत के लिए बोली लगाई.