/financial-express-hindi/media/post_banners/4DRNstRvTFzwn81Zt5BY.jpg)
YouTube पर बिटकॉइन माइनिंग सॉफ़्टवेयर की तलाश करने वाले क्रिप्टो यूजर्स को इस पर फैल रहे खतरनाक मालवेयर से सावधान हो जाना चाहिए.
Crypto-Stealing Malware PennyWise: YouTube पर बिटकॉइन माइनिंग सॉफ़्टवेयर की तलाश करने वाले क्रिप्टो यूजर्स को इस पर फैल रहे खतरनाक मालवेयर से सावधान हो जाना चाहिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube के जरिए ‘पेनीवाइज’ (PennyWise) नाम का खतरनाक क्रिप्टो मालवेयर फैल रहा है. यह क्रिप्टोकरेंसी मालवेयर यूजर्स को सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए उकसाता है और इसके ज़रिए 30 क्रिप्टो वॉलेट और ब्राउज़र एक्सटेंशन से डेटा चुराया जा सकता है. ऐसे में क्रिप्टो यूजर्स को इन चोरों से सावधान होने की जरूरत है.
Covid-19 Booster Dose: अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, 9 की जगह 6 महीने में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज
कितना खतरनाक है यह मालवेयर
इस क्रिप्टोकरेंसी मालवेयर के ज़रिए न केवल हॉट वॉलेट बल्कि कथित तौर पर Zcash, Armory, Bytecoin, Jaxx, Exodus, Ethereum, Electreum, Atomic Wallet, Guarda और Coinomi जैसे कोल्ड क्रिप्टो वॉलेट को भी टारगेट किया जा रहा है. साइबर इंटेलिजेंस कंपनी Cyble के अनुसार, PennyWise मालवेयर एक "उभरता खतरा" है जिसे हाल ही में डेवलप किया गया है.
मालवेयर डाउनलोड करने के लिए फैलाया जा रहा इसका लिंक
30 जून को एक ब्लॉग पोस्ट में Cyble ने कहा कि चोरों द्वारा PennyWise को एक मुफ्त बिटकॉइन माइनिंग सॉफ्टवेयर के रूप में फैलाया जा रहा है. उन्होंने 80 से अधिक YouTube वीडियो पोस्ट किए हैं जिनमें मालवेयर डाउनलोड करने के लिए लिंक हैं. YouTube पर बिटकॉइन माइनिंग सॉफ़्टवेयर की तलाश करने वाले लोग इस मालवेयर के शिकार हो सकते हैं. PennyWise 30 से अधिक क्रोम-बेस्ड ब्राउज़र, 5 से अधिक मोज़िला-बेस्ड ब्राउज़र, ओपेरा और माइक्रोसॉफ्ट Edge को टारगेट करता है. मालवेयर स्क्रीनशॉट ले सकता है व डिस्कॉर्ड और टेलीग्राम जैसे चैट एप्लिकेशन का डेटा चुरा सकता है.
क्या करें यूजर्स
यूजर्स को हमेशा अन-वेरिफाइड वेबसाइटों से पायरेटेड सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करने से बचना चाहिए. उन्हें स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए और नियमित अंतराल पर अपडेट करते रहना चाहिए. यूजर्स को मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल भी करना चाहिए. किसी भी लिंक और ईमेल को खोलने से हमेशा बचना चाहिए.
(Rajeev Kumar)