/financial-express-hindi/media/post_banners/W3h90qh5CiPrrycHsMvj.jpg)
पेट्रोल-डीजल की कीमतें नई ऊंचाई पर
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. देश में लगातार 19वें दिन इनके दाम बढ़े हैं. आज भी ( 17 October 2021) पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. पिछले 19 दिनों में पेट्रोल लगभग छह रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल की कीमत बढ़ कर 94.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल 111.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.52 रुपये प्रति लीटर हैं.कोलकाता में पेट्रोल 106.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.68 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में पेट्रोल 103.01 रुपये और डीजल 98.92 रुपये प्रति लीटर लीटर बिक रहा है. बेंगलुरु में पेट्रोल 109.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.37 रुपये प्रति लीटर हैं.
सितंबर के आखिर से 19 बार बढ़ चुके हैं पेट्रोल के दाम
सितंबर के आखिरी सप्ताह में तीन सप्ताह से पेट्रोल-डीजल के दाम न बढ़ने का सिलसिला टूटा था. इसके बाद से पेट्रोल की कीमतों में यह 19वीं और डीजल के दाम में 18वीं बढ़ोतरी है. पेट्रोल के दाम देश में लगभग अधिकतर राज्यों में 100 रुपये को पार कर चुका है. लेकिन डीजल भी मध्य प्रदेश, राजस्थान ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, केरल, कर्नाटक और केरल में 100 रुपये को पार कर चुका है.
पेट्रोल-डीजल के नए दाम (रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली पेट्रोल - 105.84 रुपये डीजल - 94.57 रुपये
नोएडा पेट्रोल -103.06 रुपये डीजल - 95.21 रुपये
मुंबई पेट्रोल - 111.77 रुपये डीजल- 102.52 रुपये
कोलकाता पेट्रोल - 106.43 रुपये डीजल -97.68 रुपये
चेन्नई पेट्रोल- 103.01 रुपये डीजल - 98.92 रुपये
बेंगलुरु पेट्रोल- 109.53 रुपये डीजल - 100.37 रुपये
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में तेजी का असर
अंतरराष्ट्रीय में ब्रेंट क्रूड के दाम बढ़ कर 84.4 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं. 28 सितंबर के बाद पेट्रोल के दाम बढ़ने शुरू हो गए थे, जबकि डीजल के दाम 24 सितंबर से बढ़ने लगे थे. तब से डीजल के दाम 5.6 रुपये और पेट्रोल के दाम 4.30 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. 4 मई और 17 जुलाई के बीच पेट्रोल के दाम 11.44 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. वहीं डीजल के दाम इस दौरान 9.14 रुपये बढ़ चुका है.