scorecardresearch

Petrol-Diesel Price Today November 1: महीने की शुरुआत महंगे तेल से, अधिकतर शहरो में पेट्रोल अब 110 के पार, अक्टूबर में सिर्फ सात दिन स्थिर थे भाव

Petrol-Diesel Price Today: आम लोगों पर इस महंगाई की मार पहाड़ों से लेकर मैदानों में, पश्चिम से लेकर पूर्व तक यानी देश के हर हिस्से में आम लोगों को महंगे तेल का सामना करना पड़ रहा है.

Petrol-Diesel Price Today: आम लोगों पर इस महंगाई की मार पहाड़ों से लेकर मैदानों में, पश्चिम से लेकर पूर्व तक यानी देश के हर हिस्से में आम लोगों को महंगे तेल का सामना करना पड़ रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
petrol-and-diesel-price-november-1-fuel-rates-hiked-check-price-in-delhi-mumbai-here

पिछले महीने अक्टूबर में सिर्फ सात दिन ही ऐसे रहे जब राजधानी दिल्ली में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

Petrol-Diesel Price Today: दीवाली आने में अब महज दो से तीन दिन बचे हैं और उससे पहले भी आम लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. नवंबर महीने के पहले ही दिन आज लगातार छठें दिन पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं. छह दिनों में 35-35 पैसे करके दिल्ली में तेल 2.10 रुपये महंगा हो गया है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है और 109.69 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है. पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आज 35 पैसे महंगा हुआ है और 98.42 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है.

इस साल जनवरी से लेकर अब तक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25.98 रुपये और डीजल 35.82 रुपये महंगा हो चुका है. चारों मेट्रों शहरों में दिल्ली को छोड़ अन्य तीन मेट्रो शहरों में डीजल भी 100 के पार बिक रहा है. वहीं पिछले महीने अक्टूबर की बात करें तो सिर्फ सात दिन ही ऐसे रहे जब राजधानी दिल्ली में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

Advertisment

BUYING CAR IN DIWALI: फेस्टिवल सीजन में कार खरीदना चाहते हैं? ये कंपनी दे रही है एक लाख रुपये की छूट

देश के सभी हिस्से में लोगों को मार रही तेल की महंगाई

आम लोगों पर इस महंगाई की मार पहाड़ों से लेकर मैदानों में, पश्चिम से लेकर पूर्व तक यानी देश के हर हिस्से में आम लोगों को महंगे तेल का सामना करना पड़ रहा है. इटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है तो श्रीनगर (जम्मू एंड कश्मीर) में पेट्रोल 110 के पार और डीजल 100 के पार बिक रहा है. श्रीगंगानगर (राजस्थान) में पेट्रोल 120 के पार तो डीजल भी 110 के पार हो चुका है. वहीं चेन्नई में भी स्थिति बेहतर नहीं है और तेल 100 के पार बिक रहा है. देश के कई शहरों में अब डीजल 100 और पेट्रोल 110 के पार हो चुका है.

Diwali Stock Tips: अगली दिवाली तक ये 10 शेयर करेंगे धनवर्षा, निवेशकों को एक सम्वत् में मिल सकता है 60% से अधिक रिटर्न

मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में

देश के सभी चार प्रमुख शहरों दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 115.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दिल्ली को छोड़ अन्य शहरों में डीजल के भाव 100 के पार हो चुके हैं. देश में सबसे महंगा तेल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है. श्रीगंगानगर में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 121.78 रुपये है. इसके अलावा श्रीगंगानगर में ही देश का सबसे महंगा डीजल बिक रहा है और 112.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है.

petrol-and-diesel-price-november-1-fuel-rates-hiked-check-price-in-delhi-mumbai-here

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती हैं. नए रेट्स के लिए आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.

इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

Sapphire Foods IPO: KFC और Pizza Hut चलाने वाली कंपनी ला रही आईपीओ, अगले महीने निवेशकों को मिलेगा पैसे लगाने का मौका

ऐसे तय होती हैं तेल की कीमतें

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस व फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमतों को संशोधित करती है. पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर तय किया जाता है जिसके कारण हर राज्य में इसके भाव अलग हैं.

Indian Oil Corporation Diesel Price Petrol Price Bharat Petroleum