scorecardresearch

Petrol-Diesel Price Today: लगातार सातवें दिन पेट्रोल महंगा, दिल्ली में 110 के पार; Lucknow, Bhopal समेत अपने शहर में चेक करें भाव

Petrol-Diesel Price Today: लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 100 के पार और भोपाल (Bhopal) व जयपुर (Jaipur) में 115 के पार पहुंच चुके हैं.

Petrol-Diesel Price Today: लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 100 के पार और भोपाल (Bhopal) व जयपुर (Jaipur) में 115 के पार पहुंच चुके हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
petrol-and-diesel-price-november-2-fuel-rates-hiked-check-price-in-delhi-mumbai-lucknow-bhoapl-here

पिछले महीने अक्टूबर में सिर्फ सात दिन ही ऐसे रहे जब राजधानी दिल्ली में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. (Image- Reuters)

Petrol-Diesel Price Today 2 November: महंगाई के चलते आम लोगों के लिए फेस्टिव सीजन का जश्न फीका हो गया है. इस महीने के दूसरे दिन आज फिर पेट्रोल महंगा हुआ है और राजधानी दिल्ली में यह 110 के पार हो गया, हालांकि डीजल की कीमतें स्थिर रहीं. पेट्रोल के भाव में आज लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है. इन सात दिनों में 35-35 पैसे करके दिल्ली में यह 2.45 रुपये महंगा हो गया है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 110.04 रुपये की रिकॉर्ड भाव पर पहुंच चुका है. डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन 98.42 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है.

Bhopal और Jaipur में पेट्रोल 115 के पार

इस साल जनवरी से लेकर अब तक राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 26.33 रुपये और डीजल 36.17 रुपये महंगा हो चुका है. चारों मेट्रों शहरों में दिल्ली को छोड़ अन्य तीन मेट्रो शहरों में डीजल भी 100 के पार बिक रहा है. देश के कुछ शहरों में पेट्रोल 115 के पार बिक रहा है. लखनऊ (Lucknow) में पेट्रोल 100 के पार और भोपाल (Bhopal) व जयपुर (Jaipur) में 115 के पार है. पिछले महीने अक्टूबर की बात करें तो सिर्फ सात दिन ही ऐसे रहे जब राजधानी दिल्ली में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी.

Advertisment

स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जु़ड़ें

मेट्रो शहरों में सस्ता पेट्रोल चेन्नई में

देश के सभी चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) की बात करें तो सबसे महंगा तेल मुंबई में बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में दिल्ली को छोड़ अन्य शहरों में डीजल के भाव 100 के पार हो चुके हैं, वहीं चेन्नई को छोड़ अन्य शहरों में पेट्रोल 110 के पार हो चुके हैं. देश में सबसे महंगा तेल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है. श्रीगंगानगर में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 122.59 रुपये है. इसके अलावा श्रीगंगानगर में ही देश का सबसे महंगा डीजल बिक रहा है और 113.11 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है.

petrol-and-diesel-price-november-2-fuel-rates-hiked-check-price-in-delhi-mumbai-lucknow-bhoapl-here

इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती हैं. नए रेट्स के लिए आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.

इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

ऐसे तय होती हैं तेल की कीमतें

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस व फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमतों को संशोधित करती है. पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर तय किया जाता है जिसके कारण हर राज्य में इसके भाव अलग हैं.

Indian Oil Corporation Diesel Price Petrol Price Bharat Petroleum