/financial-express-hindi/media/post_banners/9OkISzenzhnp87EIADlW.jpg)
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है और 106.54 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है.
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज 21 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 35 पैसे महंगा हुआ है और 106.54 रुपये के रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है. पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आज 35 पैसे महंगा हुआ है और 95.27 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड भाव पर बिक रहा है. इस महीने अक्टूबर की बात करें तो 20 दिनों में सिर्फ 5 दिन तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और शेष 16 दिन यह महंगा हुआ है. दिल्ली में इस महीने प्रति लीटर पेट्रोल 4.90 रुपये और डीजल 5.40 रुपये महंगा हुआ है जबकि इस साल जनवरी से लेकर अब तक राजधानी दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल 22.83 रुपये और डीजल 32.67 रुपये महंगा हो चुका है.
दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू एंड कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, लद्दाख और बिहार व पंजाब के कुछ शहरों में पेट्रोल 100 के पार है. श्रीगंगानगर में तो पेट्रोल 115 रुपये के भी पार पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर, मुंबई, बेंगलूरु और हैदराबाद में डीजल के भाव भी 100 रुपये से अधिक हैं.
मेट्रो शहरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में
देश के सभी चार प्रमुख शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 112.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 103.26 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है. श्रीगंगानगर में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 117.98 रुपये है. इसके अलावा श्रीगंगानगर में ही देश का सबसे महंगा डीजल बिक रहा है और 108.85 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है.
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC रोज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती हैं. नए रेट्स के लिए आप इन तेल कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अपने मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं.
इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.
ऐसे तय होती हैं तेल की कीमतें
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय प्राइस व फॉरेन एक्सचेंज रेट्स के आधार पर हर दिन तेल की कीमतों को संशोधित करती है. पेट्रोल और डीजल के भाव फ्रेट चार्जेज, लोकल टैक्सेज और वैट के आधार पर तय किया जाता है जिसके कारण हर राज्य में इसके भाव अलग हैं.