scorecardresearch

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने फिर तोड़ा रिकार्ड, जानिए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और मोहाली में आज क्या रहे दाम

4 मई से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 23 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 5.30 रुपये और डीजल की कीमत 5.84 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है.

4 मई से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 23 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 5.30 रुपये और डीजल की कीमत 5.84 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने फिर तोड़ा रिकार्ड, जानिए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और मोहाली में आज क्या रहे दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने शुक्रवार को फिर रिकार्ड तोड़ा.

Petrol, Diesel Price on 11  June 2021 :  एक दिन थमने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने शुक्रवार को फिर रिकार्ड तोड़ा. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़ कर 95.85 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़ कर 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गई. 4 मई से लेकर अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 23 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 5.30 रुपये और डीजल की कीमत 5.84 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है. बीपीसीएल, इंडियन ऑयल और एचपीसीएल समेत सभी तेल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी मुद्रा विनियम दर के आधार पर रोजाना कीमत तय करती हैं.

राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 106.94 रुपये पर पहुंचा

महानगरों में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में है. यहां इसकी कीमत 102.04 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 94.15 रुपये प्रति लीटर है. शुक्रवार को देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्री गंगानगर में 106.94 रुपये प्रति लीटर बिका. वहीं डीजल की कीमत 99.80 रुपये प्रति लीटर रही. देश में अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें ढुलाई चार्ज, स्थानीय टैक्स और वैट के आधार पर तय होती हैं.

Advertisment

देश में हाउसिंग प्रॉपर्टी के दाम ढलान की ओर, कीमतों में इजाफे के मामले में भारत 55वें नंबर पर

आइए देखते हैं अलग-अलग शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतें क्या रहीं

नोएडा (यूपी) - पेट्रोल – 93.20 रुपये , डीजल – 87.23 रुपये

गुरुग्राम ( हरियाणा )-  पेट्रोल – 93.65 रुपये , डीजल - 87.34 रुपये

मोहाली (पंजाब) - पेट्रोल- 93.20 रुपये , डीजल- 87.23 रुपये

चेन्नई - पेट्रोल - 97.19 रुपये, डीजल – 91.42  रुपये

कोलकाता - पेट्रोल - 95.80 रुपये , डीजल – 89.60  रुपये

पुणे- पेट्रोल - 101.64 रुपये, डीजल - 92.32 रुपये

बेंगलुरू- पेट्रोल 99.05 रुपये, डीजल – 91.97 रुपये

हैदराबाद पेट्रोल- 99.62 रुपये, डीजल – 94.57 रुपये

(सभी कीमतें प्रति लीटर के हिसाब से)

हालांकि इस बीच अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत कम हुई हैं. शुक्रवार को यूएस डब्ल्यूटीआई क्रूड फ्यूचर (जुलाई के लिए) 70.07 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा था .वहीं ब्रेंट क्रूड फ्यूचर की कीमत 72.29 डॉलर प्रति बैरल पर थी. भारत में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से महंगाई में इजाफा देखने को मिल रहा है.

Diesel Price Hpcl Petrol Price Bpcl