/financial-express-hindi/media/post_banners/lJUnA9M7hiFsWiPtc28H.jpg)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 24 सितंबर से लगातार बढ़ोतरी
पेट्रोल डीजल की कीमतों में शनिवार को फिर बढ़ोतरी हुई. सरकारी तेल कंपनियों ने फिर एक बार तेल के दाम बढ़ाए हैं. इंडियन ऑयल के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ कर 107.24 रुपये पर पहुंच गई वहीं डीजल की कीमत बढ़ कर 95.97 रुपये प्रति लीटर हो गई.
दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल की कीमतें आसमान पर
दिल्ली के साथ मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. मुंबई में पेट्रोल के दाम 113.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं डीजल 104 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 107.78 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई. वहीं डीजल के दाम बढ़ कर 99.08 रुपये पर पहुंच गए. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 104.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. जबकि डीजल 100.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
24 सितंबर से लगतार बढ़ रहे हैं तेल के दाम
सितंबर के आखिर से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि बीच में कुछ दिनों तक इसके दाम नहीं बढ़े थे. लेकिन तब से लगातार इसके दाम बढ़ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं और इसके बढ़ कर 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचने के आसार है. निकट भविष्य में कच्चे तेल के दाम में नरमी आती नहीं दिख रही है. भारत सरकार ने कई तेल निर्यातक देशों से सप्लाई और डिमांड की स्थिति पर बातचीत की है और तेल के दाम घटाने की मांग की है. लेकिन फिलहाल इनके दामों में कोई नरमी आती नहीं दिख रही है.
24 सितंबर से लेकर अब तक डीजल के दाम 22 रुपये बढ़ चुके हैं. अब तक डीजल 7 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इससे पहले पेट्रोल 4 मई से 17 जुलाई के बीच 11.44 रुपये महंगा हो चुका था. इसी बीच डीजल 9.14 रुपये महंगा हो गया था.