scorecardresearch

Petrol-Diesel Price Today 30 October: आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम; हफ्ते में 5वीं बढ़ोतरी से कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये के पार

कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये और डीजल 110 के पार चला गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.25 और डीजल 112.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये और डीजल 110 के पार चला गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.25 और डीजल 112.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Petrol-Diesel Price Today 30 October: आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम; हफ्ते में 5वीं बढ़ोतरी से कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये के पार

चार हफ्तो में 22वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम.

देश में आज लगातार पांचवें दिन ( 30 October, 2021 ) पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है . शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल के दाम बढ़ कर 109 रुपये प्रति लीटर हो गए. वहीं, डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल की कीमत बढ़ कर 105.86 रुपये पर प्रति लीटर पर पहुंच गई.

कई शहरों में पेट्रोल 120 और डीजल के दाम 110 रुपये के पार

कोलकाता में पेट्रोल 109.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल प्रति लीटर 100.84 रुपये पर बिक रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल के दाम बढ़ कर 112.15 रुपये प्रति लीटर हो गए. कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये और डीजल 110 के पार चला गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121.25 और डीजल 112.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

Advertisment

चार हफ्तों में पेट्रोल की कीमत 22 बार बढ़ी

पिछले चार हफ्तों में पेट्रोल की कीमत 22 बार बढ़ी है, जबकि डीजल की कीमत में 24 बार बढ़ोतरी हुई है.देश में कई जगहों पर पेट्रोल (Petrol) की कीमतें 120 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुकी हैं. देश में पेट्रोल डीजल पर राज्यों और केंद्र सरकार के टैक्स के बोझ ने इसकी कीमतें काफी बढ़ा दी हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी ने भी पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया है. संसद में अपने लिखित जवाब में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा है कि 31 मार्च 2021 तक केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी के जरिए पेट्रोल पर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा और डीजल पर सवा दो साल करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है

 शहर                  पेट्रोल       डीजल      (कीमत रुपये प्रति लीटर मेंं) 

दिल्ली -          108.99         97.72

मुंबई -           114.81         105.86

चेन्नई             105.74          101.92

कोलकाता-    109.46          100.84

भोपाल   -      117.71         107.13

श्रीगंगानगर-    121.25         112.15

ऐसे देखें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

पेट्रोल-डीजल के भाव रोज बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिये भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर रेट पता कर सकते हैं.

Bank Holidays in November 2021: नवंबर में आधे महीने से अधिक दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, कामकाज निपटाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

Indian Oil Corporation Diesel Price Petrol Price Hpcl