/financial-express-hindi/media/post_banners/LT5U3Ftj455rivmN1B8d.jpg)
इस सप्ताह लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
शनिवार को लगातार पांचवें दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए गए. इस सप्ताह हुई लगातार बढ़ोतरी के बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम नए शिखर पर पहुंच चुके है. शनिवार को पेट्रोल की कीमत 30 पैसे प्रति लीटर बढ़े, जबकि डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इस बढ़ोतरी से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.84 रुपये पर पहुंच गए. मुंबई में पेट्रोल अब 109.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली में डीजल की कीमत ने शनिवार को नया रिकार्ड कायम किया . यहां अब डीजल 92.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं मुंबई में यह 100 रुपये प्रति लीटर पार कर चुका है. शनिवार को मुंबई में डीजल 100.29 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.
कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल नए शिखर पर
कोलकाता में पेट्रोल 104.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल के दाम 95.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल 101.27 रुपये प्रति लीटर हैं वहीं डीजल की कीमतें बढ़ कर 96.93 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अलग-अलग राज्यों मे पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की दरें अलग होने से कीमतें भी अलग होती हैं. देश भर में पिछले तीन दिनों में पेट्रोल की कीमतें 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है. डीजल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.
कच्चे तेल के दाम ने लगाई आग
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. ब्रेंट क्रूड के दाम 82 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुके हैं. दरअसल ओपेक प्लस देशों ने प्रति दिन चार लाख बैरल से अधिक तेल का उत्पादन न बढ़ाने का फैसला किया था. इसके बाद से ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए. एक महीने पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ब्रेंट क्रूड के दाम 72 डॉलर प्रति बैरल थे.
भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी तेल आयात करता है इसलिए इसका तेल आयात बिल काफी ज्यादा है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का असर महंगाई पर काफी ज्यादा होता है. ज्यादातर माल की ढुलाई ट्रकों से होती है, जो डीजल से चलते हैं. अंतरराष्ट्रीय में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से सितंबर के बाद भारत में पेट्रोल के दाम साढ़े तीन रुपये लीटर और डीजल के दाम 2.35 रुपये तक बढ़ चुके हैं.