scorecardresearch

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम और घटे, 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने घटाए टैक्स, जानें कहां कितना रेट 

विपक्ष शासित राज्यों ने पेट्रोल-डीजल में टैक्स घटाने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि चूंकि केंद्र ने ही पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स लादा था इसलिए इसमें कटौती करना भी इसी का काम है.

विपक्ष शासित राज्यों ने पेट्रोल-डीजल में टैक्स घटाने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि चूंकि केंद्र ने ही पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स लादा था इसलिए इसमें कटौती करना भी इसी का काम है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम और घटे, 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने घटाए टैक्स, जानें कहां कितना रेट 

कई राज्यों में वैट घटने से शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम और कम हुए

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-़़डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद ज्यादातर राज्यों ने इस पर वैट घटा दिया है. 22 राज्यों और केंद्र शासित ने वैट या टैक्स में कटौती की है. हालांकि राज्यों में टैक्स ad valorem  बेसिस पर लगता है लेकिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पेट्रोल में 8.70 रुपये और डीजल में 9.52 रुपये तक का टैक्स घटाया है. 

विपक्षी राज्य टैक्स घटाने के मूड में नहीं 

बहरहाल, बीजेपी और इसकी सहयोगी पार्टियों के शासन वाले राज्यों ने केंद्र के नक्शेकदम पर चलते हुए टैक्स घटा दिया है लेकिन विपक्ष शासित राज्यों ने पेट्रोल-डीजल में टैक्स घटाने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि चूंकि केंद्र ने ही पेट्रोल-डीजल पर भारी टैक्स लादा था इसलिए इसमें कटौती करना भी इसी का काम है. विपक्ष का कहना है कि एक्साइज ड्यूटी में से राज्यों को हिस्सा नहीं मिलता है. केंद्र एक्साइज ड्यूटी बढ़ा कर अपनी कमाई करता रहा.

Advertisment

EV Subsidy: दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार खरीदना अब महंगा, 1.15 लाख रुपये तक की सब्सिडी बंद, जानिए सरकार ने क्यों लिया यह फैसला

 कहां कितना रेट? 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 06 नवंबर को पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.  जबकि मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.  हालांकि अब भी लोग पेट्रोल-डीजल को महंगा बता रहे हैं. सबसे सस्ता पेट्रोल  चेन्नई में मिल रहा है. जबकि डीजल सबसे सस्ता दिल्ली में है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर कीमत 101.40 रुपये है. डीजल सबसे सस्ता दिल्ली में है.  चेन्नई में डीजल की कीमत 91.43 रुपये है. 

सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के जयपुर में 111.10 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मध्य प्रदेश में यह 107.23 रुपये और बिहार में 105.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.   इसी तरह सबसे महंगा डीजल भी राजस्थान के जयपुर में 95.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आंध्र प्रदेश में डीजल का दाम 95.18 रुपये और मुंबई में 94.14 रुपये प्रति लीटर है.

Diesel Price Petrol Price Vat