/financial-express-hindi/media/post_banners/7gIcyGCVWyJzsr7xvxVn.jpg)
Petrol, Diesel Price: क्रूड की बढ़ रही कीमतों के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी है.
Petrol, Diesel Price: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की बढ़ रही कीमतों के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़त का सिलसिला जारी है. 5 दिन स्थिर रहने के बाद 13 जनवरी को तेल कंपनियों ने फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है. इस बीच देया के अलग अलग हिस्सों की बात करें तो महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल का भाव 93.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.40 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 91 लीटर के पार चला गया है. दिल्ली में भी इसके भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. इससे पहले 6 और 7 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ी थीं. पेट्रोल डीजल दिल्ली सहित कई शहरों में रिकॉर्ड हाई पर हैं तो मुंबई सहित कई शहरों में रिकॉर्ड हाई के करीब हैं.
क्रूड की कीमतों में आ रही है तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड 56 डॉलर प्रति बैरल के पार है, जो करीब 1 साल का हाई है. अप्रैल में क्रूड 20 डॉलर के नीचे आ गया था. एक्सपर्ट का कहना है कि इकोनॉमी खुलने से क्रूड की डिमांड बढ़ रही है. इस साल मिड तक यह 60 से 65 डॉलर प्रति बैरल की रेंज दिखा सकता है.
आपके शहर में कितना हुआ भाव
दिल्ली में पेट्रोल 84.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल 91.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.34 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 85.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.22 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल 87.18 प्रति लीटर रुपये और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर है.
बंगलुरु में पेट्रोल 87.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.14 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में पेट्रोल 84.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.07 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 82.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.23 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल 84.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.99 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल 86.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.76 रुपये प्रति लीटर है.
सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमत
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
कैसे जानें पेट्रोल और डीजल के दाम
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.