/financial-express-hindi/media/post_banners/xwwH3UpDzhVQT5xLe1cr.jpg)
Petrol Prices rise Again : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नए सिरे से आग लगनी शुरू हो गई है. शनिवार को पेट्रोल की कीमत 25 पैसे और डीजल 30 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई. 24 सितंबर, 2021 से अब तक तेल के दामों में यह सातवीं बढ़ोतरी है. मौजूदा सप्ताह में पेट्रोल की कीमत चार बार बढ़ी है. इस सप्ताह पेट्रोल के दाम में एक रुपया प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.85 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.
दिल्ली में पेट्रोल के दाम नए शिखर पर
दिल्ली में पेट्रोल के दाम शिखर पर पहुंच चुके हैं. यहां पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं मुंबई में यह 108.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल का दाम भी नया रिकार्ड बना रहा है. दिल्ली में डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं मुंबई में इसके दाम 98.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुके हैं. पिछले नौ दिनों में कीमतों में सातवीं बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पहुंच गए हैं. जुलाई औैर अगस्त में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम घटने के बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 0.65 रुपये और 1.25 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए थे.
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम तीन साल के शिखर पर
इससे पहले 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल की कीमतों में 11.44 रुपये और डीजल की कीमतों में 9.14 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने 24 सितंबर से पेट्रो-डीजल के दाम रोजाना संशोधित करने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम तीन साल के शिखर पर हैं. ब्रेंट क्रूड के दाम 78 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चले गए हैं.