scorecardresearch

Delhi Petrol Price: दिल्ली में आज रात से आठ रुपये सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया वैट

दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में सरकारों ने पहले ही वैट कम कर दिए थे. इस वजह से दिल्ली और हरियाणा, यूपी के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पांच रुपये से अधिक का अंतर आ गया था.

दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में सरकारों ने पहले ही वैट कम कर दिए थे. इस वजह से दिल्ली और हरियाणा, यूपी के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पांच रुपये से अधिक का अंतर आ गया था.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Delhi Petrol Price: दिल्ली में आज रात से आठ रुपये सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, केजरीवाल सरकार ने घटाया वैट

दिल्ली में पेट्रोल पर वैट घटाने का ऐलान

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट में कटौती कर दी है. केजरीवाल सरकार ने वैट को 30 फीसदी से घटा कर 19.4 फीसदी कर दिया है. इससे दिल्ली में अब पेट्रोल प्रति लीटर आठ रुपये सस्ता हो जाएगा. पेट्रोल की नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगीं. दिल्ली में अभी पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है.

4 नवंबर को केंद्र ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

इससे पहले चार नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. इसके बाद लगातार 27 दिनों तक तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिये अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें चेक कर सकते हैं.

Advertisment

पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज से केंद्र ने एक साल में कमाए 3.7 लाख करोड़ रुपये, लेकिन राज्यों को 20 हज़ार करोड़ भी नहीं मिले

हरियाणा, यूपी ने पहले ही घटा दिया था वैट

दिल्ली से सटे हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में सरकारों ने पहले ही वैट कम कर दिए थे. इस वजह से दिल्ली और हरियाणा, यूपी के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पांच रुपये से अधिक का अंतर आ गया था. लिहाजा केजरीवाल सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर से वैट घटाने का दबाव था. लिहाजा बुधवार को बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटा दिया. इसके बाद पेट्रोल 8 रुपये तक सस्ता हो जाएगा. केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाने के  बाद बीजेपी शासित प्रदेशों में से अधिकतर ने तुरंत वैट घटा दिए थे. हालांकि विपक्ष शासित प्रदेशों का कहना था चूंकि केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी लगा कर कमाई की है इसलिए उसका इसे घटाना उचित है. एक्साइज ड्यूटी से राज्यों को हिस्सा नहीं मिलता है. इसलिए वे इतनी जल्दी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं करेंगीं. हालांकि बाद में कई विपक्ष शासित राज्यों को वैट घटाना पड़ा.

Arvind Kejriwal Diesel Price Petrol Price Delhi Government