scorecardresearch

Short Term Investment: शॉर्ट टर्म में करना है निवेश, इन 3 शेयरों पर रखें नजर, 30 दिन में दे सकते हैं 18% तक रिटर्न

Stock Market Investment: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्‍मीद है.

Stock Market Investment: हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्‍मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Short Term Investment: शॉर्ट टर्म में करना है निवेश, इन 3 शेयरों पर रखें नजर, 30 दिन में दे सकते हैं 18% तक रिटर्न

Short Term Investment: ये मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 1 महीने में हाई रिटर्न दे सकते हैं.

Short Term Stocks Idea: अगर आपके पास कुछ एक्‍स्‍ट्रा फंड है और उसे शार्ट टर्म के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास कम समय में पैसा लगाकर बेहतर मुनाफा कमाने का अच्‍छा मौका है. हाल फिलहाल में कुछ शेयरों ने ब्रेकआउट दिखाया है और अब उनमें शार्ट टर्म में रैली की उम्‍मीद है. इनमें 1 महीने में 18 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Petronet LNG, Hindustan Aeronautics, Sterling & Wilson Renewable Energy शामिल हैं. फिलहाल शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव जारी है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर क्‍वालिटी बॉइंग की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में मजबूत फंडामेंटल वाले इन शेयरों में आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं, वह भी सिर्फ 4 हफ्तों में.

Mutual Funds Top Buying: Tata Motors, Paytm, PVR बने म्यूचुअल फंड्स की पसंद, अडानी ग्रुप के 3 शेयरों से बनाई दूरी

Petronet LNG

Advertisment

CMP: 232 रुपये
Buy Range: 232-228 रुपये
Stop loss: 220 रुपये
Upside: 9%–12%

Petronet LNG ने वीकली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न का 230 के लेवल के आस पास ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डेली SMA के पार बना हुआ है, जो पॉजिटिव संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 250-257 का लेवल छू सकता है.

2023: सिर्फ 2.5 महीने में निवेशकों के 20 लाख करोड़ साफ, कहां हुआ मुनाफा, किन शेयरों में डूबे पैसे

Hindustan Aeronautics

CMP: 2854 रुपये
Buy Range: 2800-2744 रुपये
Stop loss: 2655 रुपये
Upside: 8%–11%

HAL ने वीकली चार्ट पर 2825 के लेवल के आस पास से राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक मिड टर्म अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है. शेयर वी​कली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है, जो पॉजिटिव अपट्रेंड दिखाता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 3005-3085 का लेवल दिखा सकता है.

Sterling & Wilson Renewable Energy

CMP: 330 रुपये
Buy Range: 323-317 रुपये
Stop loss: 299 रुपये
Upside: 13%–18%

Sterling & Wilson ने वीकली चार्ट पर 305 के लेवल के पास से फालिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 362-377 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hindustan Aeronautics Stock Market Investment Petronet Lng