scorecardresearch

Stocks in News: PFC, Route Mobile, SBI Cards, Tata Chemicals जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 27 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 27 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: PFC, Route Mobile, SBI Cards, Tata Chemicals जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Chennai Petroleum Corporation, PFC, Route Mobile, SBI Cards, Tata Chemicals, Trident, Dabur India, Hero MotoCorp, IIFL Finance, CSB Bank, Gland Pharma, Zydus Lifesciences, PCBL, Indus Towers, Aditya Birla Sun Life AMC, PNB Housing Finance, REC, Anupam Rasayan, Balaji Amines, CE Info Systems, PC Jeweller, Tamilnad Mercantile Bank, Vaibhav Global जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं तो किसी में अन्‍य पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिले हैं.

SBI Cards, Tata Chemicals

आज यानी 27 अक्‍टूबर को SBI Cards and Payment Services और Tata Chemicals के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Indus Towers, Aditya Birla Sun Life AMC, PNB Housing Finance, REC, Anupam Rasayan India, Balaji Amines, Latent View Analytics, CE Info Systems, PC Jeweller, Tamilnad Mercantile Bank, Vaibhav Global और V-Guard Industries के नतीजे आएंगे.

Chennai Petroleum Corporation

Advertisment

कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 99 फीसदी घटकर 27.88 करोड़ रुपये रहा है. विंडफाल टैक्‍स का असर कंपनी की कमाई पर पड़ा है. रेवेन्‍यू करीब 17 फीसदी घटकर 22,894 करोड़ रुपये रह गया.

Power Finance Corporation

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अपनी कई योजनाओं के माध्यम से 21 अक्टूबर को ओपेन मार्केट ट्रांजेक्‍शन के माध्यम से कंपनी में 2.07 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इसके साथ, PFC में इसकी हिस्सेदारी घटकर 6.94 फीसदी हो गई, जो पहले 9.01 फीसदी थी.

Route Mobile

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के पक्ष में टर्म लोन सुविधा के लिए कॉर्पोरेट गारंटी प्रदान करने की मंजूरी दे दी है, जो सहायक रूट मोबाइल (यूके) द्वारा 15 मिलियन डॉलर तक लिए जाने का प्रस्ताव है. कॉर्पोरेट गारंटी को कंपनी के लिए एक आकस्मिक देयता के रूप में माना जाएगा.

Trident

कंपनी ने कहा कि उसने मध्य प्रदेश के बुधनी में 8.87 मेगावाट का नया सोलर एनर्जी प्रोजेक्‍ट पूरा कर लिया है. इसके साथ ही, कंपनी ने कैप्टिव उपयोग के लिए 5.48 MWp के चरण -1 और 3.39 MWp सौर ऊर्जा संयंत्रों के चरण II के दोनों फेज को चालू कर दिया है.

Dabur India

कंपनी ने बादशाह मसाला में 587 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की है और शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी 5 साल बाद हासिल की जाएगी. बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिश्रित मसालों और मसालों के निर्माण, मार्केटिंग और निर्यात के कारोबार में है. डाबर को सितंबर तिमाही में 490.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि यह सालाना आधार पर 3 फीसदी कम है.

Hero MotoCorp

Hero MotoCorp फिलीपींस में अपना परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है. कोलंबियन ग्रुप ऑफ कंपनीज का एक हिस्सा टेराफिरमा मोटर्स कॉरपोरेशन (टीएमसी) ने हीरो के साथ साझेदारी की घोषणा की है.

IIFL Finance

कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 397 करोड़ रुपये रहा है. ऑपरेशंस से आने वाला रेवेन्‍यू 21 फीसदी बढ़कर 223 करोड़ रुपये रहा है.

Gland Pharma Dabur Tata Chemicals Hero Motocorp Stocks In Focus