scorecardresearch

PhonePe ने सिंगापुर से पूरी तरह भारत में शिफ्ट किया कामकाज, अगले साल तक IPO लाने की तैयारी

फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनी PhonePe पिछले एक साल से अपना कारोबार सिंगापुर से भारत शिफ्ट करने में जुटी थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है.

फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनी PhonePe पिछले एक साल से अपना कारोबार सिंगापुर से भारत शिफ्ट करने में जुटी थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PhonePe, Walmart Inc, Flipkart group, domicile, Singapore to India, initial public offering, IPO, United Payments Interface, UPI, Financial Services Portfolio, UPI Based Payment Operation,

फोनपे की योजना है कि एक बार कंपनी मुनाफे में आ जाए, फिर इसका आईपीओ लाया जाए.

PhonePe : देश की दिग्गज ऑनलाइन पेमेंट्स और फाइनेंशियल कंपनी PhonePe ने सिंगापुर से पूरी तरह अपना सारा कामकाज भारत में शिफ्ट कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल तक कंपनी अपना IPO ला सकती है. फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनी पिछले एक साल से अपना कारोबार सिंगापुर से भारत शिफ्ट करने में जुटी थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है. सिंगापुर से भारत डोमेसाइल शिफ्ट करने के काम तीन फेस में किया गया है. फस्ट फेस में पिछले साल फोनपे ने फोनपे सिंगापुर के पूरे कारोबार और सब्सिडियरीज को सीधे फोनपे प्राइवेट लिमिटेड (इंडिया) को दे दिया गया था. इसमें इंश्योरेंस ब्रोकिंग और वेल्थ ब्रोकिंग सर्विसेज भी शामिल हैं.

नौकरी के नाम पर ठगने वाले चीनी ऐप के खिलाफ कार्रवाई, ED के छापे में 5.48 करोड़ रुपये जब्त

Advertisment

सैकेंड फेस में फोनपे के बोर्ड ने हाल ही में नया ईएसओपी (एंप्लॉयी स्टॉक ओनरशिप प्लान) तैयार करने और तीन हजार से अधिक फोनपे के ग्रुप एंप्लॉयीज के मौजूदा ईएसओपी के नए पर शिफ्ट करने को मंजूरी दी थी. थर्ड और आखिरी फेस में ओवरसीज डायरेक्ट इंवेस्टमेंट रूल्स के तहत फोनपे ने हाल ही में खरीदी गई इंडसओएस ऐपस्टोर (OSLabs Pte Ltd) को भी सिंगापुर से भारत शिफ्ट कर दिया है. इसके साथ ही फोनपे ग्रुप की कंपनियों और कारोबार से जुड़े सभी अधिकार फोनपे प्राइवेट लिमिटेड (इंडिया) में निहित हो जाएंगे.

UPI सेक्टर की दिग्गज कंपनी जल्द ही अपने IPO को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि 2023 तक कंपनी प्रेफिट कमाने लगेगी और तभी IPO को लॉन्च किया जाएगा. फोनपे United Payments Interface सेक्टर की बड़ी कंपनी है. मासिक ऑनलाइन पेमेंट्स के हिसाब से देखे तो फोनपे की हिस्सेदारी करीब 47 फीसदी की है. 

नियमित बचत के लिए सुरक्षित विकल्प हैं रिकरिंग डिपॉजिट, जानें किस बैंक में कितना मिल रहा है ब्याज़

फोनपे ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कंपनी अपने फाइनैंशियल सर्विसेज पोर्टफोलियो और यूपीआई बेडस्ड पेमेंट ऑपरेशन के विस्तार के लिए Initial Public Offering लाना चाहती है. कंपनी द्वारा अपने कोर बिजनेस के मुनाफे में आने के बाद आईपीओ को लॉन्च करेगी. PhonePe 8 से 10 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Phonepe Upi Singapore