scorecardresearch

PKH Ventures को निवेशकों ने नहीं दिया भाव, कंपनी ने IPO कर दिया रद्द, आखिरी दिन तक 100% भी नहीं भरा

PKH Ventures के IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP)के लिए रिजर्व किया गया था, लेकिन इसे 4 जुलाई तक 0.11 गुना बोली ही मिली.

PKH Ventures के IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP)के लिए रिजर्व किया गया था, लेकिन इसे 4 जुलाई तक 0.11 गुना बोली ही मिली.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Withdrawan

PKH Ventures: पीकेएच वेंचर्स ने लो सब्‍सक्रिप्‍शन के चलते अपना आईपीओ रद्द करने का फैसला किया है.

PKH Ventures IPO Withdrawn: कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी फर्म PKH वेंचर्स लिमिटेड (PKH Ventures) ने अपना आईपीओ रद्द करने का फैसला किया है. 4 जुलाई को न सिर्फ आईपीओ के लिए सब्‍सक्रिप्‍शन बंद हुआ, बल्कि कंपनी ने इसे कैंसल भी कर दिया. असल में 30 जून से 4 जुलाई तक खुले इस आईपीआक को निवेशकों की ओर से बेहद सुस्‍त रिस्‍पांस मिला और यह 100 फीसदी भी नहीं भर पाया. जिसके बाद कंपनी ने इसे कैंसल करने का फैसला किया है. यह दोबारा कब लाया जाएगा, इसे लेकर कोई अपडेट अबतक नहीं है.

इस इश्‍यू का साइज 379 करोड़ रुपये तय किया गया था, जबकि सिर्फ 247 करोड़ की ही बोलियां मिल पाई थीं. कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 140-148 रुपये तय किया था. IPO के तहत 1.82 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए, जबकि 77.3 लाख इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) रखा गया था. इस इश्यू के तहत जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार में करने वाली थी.

Advertisment

HDFC Bank: सस्‍ते वैल्‍युएशन पर है यह कंपाउंडिंग मशीन, कमाई का अच्‍छा मौका, 2110 रुपये तक जा सकता है स्‍टॉक

किस हिस्‍से को कितनी मिली बोली

PKH Ventures के IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP)के लिए रिजर्व किया गया था, लेकिन इसे 4 जुलाई तक 0.11 गुना बोली ही मिली. वहीं, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 0.99 गुना भरा था. बाकी के 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व किया गया था जो 1.67 गुना भर पाया.

आईपीओ पर था पॉजिटिव व्‍यू

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज की ओर से इस आईपीओ को पॉजिटिव व्‍यू मिला था. रिपोर्ट के अनुसार PKH Ventures का आईपीओ अपर प्राइस बैंड पर 30x P/E, 24.5x EV/EBITDA और 6.5x EV/सेल्‍स पर वैल्‍यूड है. कंपनी के पास मल्‍टीपल प्रोजेक्‍ट पाइपलाइन में हैं, जिसके चलते आने वाले दिनों में अच्‍छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. कंपनी के पास 3 सरकारी होटल डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट है, जबकि कंपनी की सब्सिडियरी गरुण कंस्‍ट्रक्‍शन अभी 6 रेजिडेंशियल प्रोजेक्‍ट के सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन में लगी है. PKH आगे भी कई आने वाले प्रोजेक्‍ट को हासिल करने की स्थिति में है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मैनेजमेंट मजबूत है और ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है.

Ideaforge Tech IPO: अलॉटमेंट के पहले ग्रे मार्केट में 76% प्रीमियम पर शेयर, आपका दांव चला या नहीं? ऐसे करें चेक

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल

FY0-22 के दौरान PKH Ventures का रेवेन्‍यू/EBITDA/PAT की CAGR 10% , 127% और 70% रही है. FY22 के लिए कंपनी का रेवेन्‍यू 199.40 करोड़ रहा, जबकि EBITDA करीब 53 करोड़ रहा है. EBIDTA मार्जिन FY20 के 6.2% से बढ़कर FY22 में 26.6% पहुंच गया. एडजस्‍टेड PAT FY20, FY21 और FY22 के दौरान 14.10 करोड़, 30.60 करोड़ और 40.50 करोड़ रहा है. FY20-22 के दौरान एवरेज RoE और RoCE 8.5% और 4.6% के साथ रिटर्न रेश्‍यो हेल्‍दी बना हुआ है. नेट एसेट टर्नओवर FY20-22 के दौरान 1.7 के मल्‍टीपल पर रहा है.

क्या करती है PKH वेंचर्स

कंपनी एसेट लाइट और डाइवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल पर काम कर रही है. कंपनी 3 बिजनेस सेगमेंट्स में है, कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी और मैनेजमेंट सर्विसेज. एक सब्सिडियरी गरुण कंस्ट्रक्शन के जरिए कपंनी थर्ड पार्टी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसके पास 15 मार्च 2023 तक 468.2 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी. कंपनी ने पिछले 8 साल में 526 करोड़ रुपये के 7 सिविल कंस्ट्रक्शन पूरे किए हैं. हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट में कंपनी के पास होटल, रिजॉर्ट, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और स्पा हैं. कंपनी मैनेजमेंट सर्विसेज भी देती है.

Stock Market Ipo