scorecardresearch

IPO: प्लैटिनम इंडस्ट्रीज या एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स? लिस्टिंग पर कौन सा स्टॉक देगा हाई रिटर्न

IPO Price Band: प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ साइज 235.32 करोड़ है. एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का प्राइस बैंड 135-142 रुपये है.

IPO Price Band: प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ साइज 235.32 करोड़ है. एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का प्राइस बैंड 135-142 रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Indegene ipo set to give high return on listing

Action in IPO Market: कल 27 फरवरी 2024 को प्राइमरी मार्केट में एक्शन रहने वाला है. (Pixabay)

IPO to Open/Upcoming IPO: कल 27 फरवरी 2024 को प्राइमरी मार्केट में एक्शन रहने वाला है. 27 फरवरी को 2 कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं. इनमें प्लेटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries) और एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) हैं. दोनों कंपनियों के आईपीओ का ग्रे मार्केट में जमकर क्रेज है. इनके अनलिस्टेड स्टॉक का जीएमपी 92 फीसदी तक पहुंच गया है. सवाल यह हो सकता है कि अगर किसी एक ही आईपीओ पर दांव लगाना हो तो आप किसे चुनेंगे. दोनों शेयर 5 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे.

Platinum Industries IPO

स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Platinum Industries IPO) मंगलवार 27 फरवरी को खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 235.32 करोड़ रुपये है. निवेशक इस इश्‍यू को 29 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. 5 मार्च, 2024 को इसकी लिस्टिंग होगी.

Advertisment

यह आईपीओ पूरी तरह से 1.37 करोड़ शेयरों की फ्रेश इक्विटी सेल्स है. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 14.3 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके तहत उसने 157 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 910,700 शेयर अलॉट किए हैं.

GMP: ग्रे मार्केट प्रीमियम 53%: Platinum Industries को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. आईपीओ के खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 90 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 171 रुपये के लिहाज से इस स्टॉक के 261 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. यह प्रीमियम 53 फीसदी है.

कम से कम कितना निवेश: प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ में 1 लॉट में 87 शेयर हैं. यानी इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,877 रुपये लगाने होंगे. अधिकतम 13 लॉट खरीदे जा सकते हैं, यानी रिटेल निवेशक अधिकतम 193,401 रुपये लगा सकते हैं. 

रिटेल निवेशकों के लिए प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का 35 फीसदी, क्‍वालिफायड इंस्ट्टियूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा आरक्षित है. यूनिस्टोन कैपिटल आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है.

क्या करती है कंपनी?: कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है. यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है. अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है. वित्‍त वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आय सालाना आधार (YoY) पर 23 फीसदी बढ़कर 232 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में शुद्ध लाभ 112 फीसदी बढ़कर 37.5 करोड़ रुपये हो गया.

Exicom Tele-Systems IPO

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया है. अईपीओ का साइज 430 करोड़ रुपये का है. इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल हैं. आईपीओ की लिस्टिंग 5 मार्च, 2024 को होगी.

आईपीओ के तहत कंपनी 329 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. वहीं इसमें 70,42,200 इक्विटी शेयरों का ओएफएस है. 

GMP: ग्रे मार्केट प्रीमियम 92%: Exicom Tele-Systems को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल दिख रही है. आईपीओ के खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 130 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 142 रुपये के लिहाज से इस स्टॉक के 272 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है. यह प्रीमियम 92 फीसदी है.

कम से कम कितना निवेश: Exicom Tele-Systems के आईपीओ में 1 लॉट में 100 शेयर हैं. यानी इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,200 रुपये लगाने होंगे. अधिकतम 14 लॉट खरीदे जा सकते हैं, यानी रिटेल निवेशक अधिकतम 198,800 रुपये लगा सकते हैं. 

Exicom Tele-Systems के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. क्‍वालिफायड इंस्ट्टियूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा आरक्षित है. 

कंपनी के बारे में: कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर और स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम बनाती है, जबकि पावर सॉल्यूशन्स बिजनेस में यह भारत और विदेशों में टेलिकॉम सेक्टर में पॉवर मैनेजमेंट के लिए डीसी पावर सिस्टम की डिजाइन, निर्माण, और सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ने देशभर में 400 स्थानों पर 35,000 से ज्यादा ईवी चार्जर सप्लाई किए हैं. वर्तमान में, नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास कंपनी में 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है और प्रमोटर समूह का हिस्सा एचएफसीएल के पास फर्म में 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कुल मिलाकर, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स में प्रमोटरों की 93.28 फीसदी हिस्सेदारी है.

Exicom Tele-Systems IPO Upcoming IPO Platinum Industries IPO