scorecardresearch

Plaza Wires IPO: इश्यू के पहले दिन ग्रे मार्केट में 28% प्रीमियम पर स्‍टॉक, लेकिन ब्रोकरेज ने दी दूर रहने की सलाह, रेटिंग “Avoid”

GMP of Plaza Wires: प्लाजा वायर्स के आईपीओ का आज पहला दिन है और ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 15 रुपये या 28 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

GMP of Plaza Wires: प्लाजा वायर्स के आईपीओ का आज पहला दिन है और ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 15 रुपये या 28 फीसदी के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Market News

Plaza Wires IPO: प्लाजा वायर्स लिमिटेड वायर्स की मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग बिजनेस में है. इसके पास कुछ ब्रॉन्ड है. (pixabay)

Plaza Wires IPO to Open for Subscription: आज यानी 28 सितंबर 2023 को दिल्ली बेस्ड प्लाजा वायर्स लिमिटेड का आईपीओ खुल रहा है. इस आईपीओ का साइज सिर्फ 71.28 करोड़ है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ को 4 अक्टूबर 2023 तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ में कोई ऑफर फॉर सेल नहीं है. 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू का यह पब्लिक इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा. इस आईपीओ में 1,32,00,158 तक इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे.

आईपीओ से दूर रहने की सलाह

ब्रोकरेज हाउस Stoxbox ने प्लाजा वायर्स में “Avoid” रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के महत्वाकांक्षी प्रधान मंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) योजना के तहत 2022 तक देश भर के शहरी क्षेत्रों में 20 मिलियन किफायती घर बनाने के केंद्र सरकार के लक्ष्य के बाद भारतीय वायर एंड केबल इंडस्ट्री रेजिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट में मजबूत ग्रोथ से बेनेफिट लेने को तैयार है. अपर प्राइस बैंड पर, इश्यू का प्राइस वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के आधार पर 22x के पी/ई पर है, जो कंपनी की अधिकांश पॉजिटिव को दर्शाता है. इसके अलावा, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि प्लाजा वायर्स लिमिटेड एक ऐसे इंडस्ट्री में काम करती है, जिसमें हाई रॉ मैटेरियल की अस्थिरता होती है. इसके अलावा, बिजनेस कई बड़े खिलाड़ियों के साथ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री में आपरेट होता है, जो कंपनी की प्राइसिंग को चुनौती दे सकता है. इन सभी बातों पर विचार के बाद ब्रोकरेज ने “Avoid” रेटिंग दी है.

Advertisment

कम से कम कितना निवेश जरूरी

प्लाजा वायर्स लिमिटेड के आईपीओ में निवेशक को न्यूनतम 1 लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिसमें 277 इक्विटी शेयर हैं; यानी कम से कम 14,958 रुपये का निवेश जरूरी है. अधिकतम 13 लॉट के लिए 194,454 रुपये की बोली लगाई जा सकती है.

ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर स्‍टॉक

प्लाजा वायर्स के आईपीओ का आज पहला दिन है और ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. 29 सितंबर को कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 15 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो इश्‍यू प्राइस 54 रुपये के लिहाज से 28 फीसदी प्रीमियम पर है. अगर इससे संकेत देखें तो 54 रुपये का शेयर 69 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

कंपनी द्वारा आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग हाउस वायर, फायर रेजिस्टेंट वायर और केबल, एल्युमीनियम केबल और सोलर केबल की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नई फैक्ट्री बनाने और कंपनी की ऑपरेशनल आवश्यकताओं के अनुसार प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार में करने का प्‍लान है. 9 अक्‍टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. जबकि 12 अक्‍टूबर को इसकी लिस्टिंग होगी.

किसके लिए कितना रिजर्व

प्लाजा वायर्स के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी कोटा रिजर्व है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए कोटा 75 फीसदी रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी कोटा रिजर्व है.

कैसा है कंपनी का बिजनेस

प्लाजा वायर्स लिमिटेड वायर्स की मैन्यूफैक्चरिंग और सेलिंग करती है. यह कंपनी एलटी एल्युमीनियम केबल और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (FMEG) की सेलिंग और मार्केटिंग का काम भी करती है. कंपनी Action Wires, Plaza Cables और PCG ब्रांड के तहत अपना कारोबार कर रही है. इस कंपनी की हिमाचल प्रदेश के बड्डी में यूनिट है. कारोबारी साल 2021 में कंपनी ने हिमाचल प्रदेश स्थित इस नए यूनिट के लिए 7,902 स्क्वैयर मीटर का जमीन अधिग्रहण किया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस यूनिट में कंपनी 8,37,000 कॉयल और 8,700 किलोमीटर वायर उत्पादन की क्षमता बढ़ाएगी. दिसंबर 2021 तक कंपनी की आय 126.69 करोड़ रुपए और मुनाफा 5.74 करोड़ रुपए था. कंपनी पर 4.65 करोड़ रुपए का कर्ज है.

Stock Market Stock Market Investment Ipo