scorecardresearch

Stocks in Focus Today: बजट की तेजी थम गई आज, Titan-Zee समेत इन शेयरों पर रहेगा फोकस

Stocks in Focus: आज पीएनबी, जी एंटरटेनमेंट, अडाणी पॉवर और टाइटन जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा.

Stocks in Focus: आज पीएनबी, जी एंटरटेनमेंट, अडाणी पॉवर और टाइटन जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
pnb adani power Zee Entertainment rakesh jhunjhunwala favourite stock titan and more stocks in focus today

आज मैपमायइंडिया, पीएनबी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक, एचपी एढेसिव्स, अडाणी टोटल गैस, भारत डायनेमिक्स, अडाणी पॉवर, टाइटन, आइटीसी, अडाणी ट्रांसमिशन और टोरेंट पॉवर जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा.(Image- Pixabay)

Stocks in Focus Today: शुरुआती कारोबार में आज साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज बाजार में कमजोरी दिख रही है. इससे पहले बजट पेश होने के दिन और उसके अगले दिन बाजार में तेजी का रूझान दिखा था लेकिन मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज तेजी थमी है. बाजार पर आईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है. इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो मैपमायइंडिया, पीएनबी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एजीएस ट्रांजैक्ट टेक, एचपी एढेसिव्स, अडाणी टोटल गैस, भारत डायनेमिक्स, अडाणी पॉवर, टाइटन, आईटीसी, अडाणी ट्रांसमिशन और टोरेंट पॉवर जैसी कंपनियों पर फोकस रहेगा.

स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें

इन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस

  • MapmyIndia: डिजिटल मैप तैयार करने वाली कंपनी मैपमायइंडिया को ऑपरेट करने वाली कंपनी सीई इंफोसिस्टम ने बुधवार को जियोस्पैटियल कंपनी Pupilmesh Private Limited में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी 49 लाख खरीदने के योजना की जानकारी दी. इस अधिग्रहण से मैपमायइंडिया को नेविगेशन में कारोबारी अवसरों को सपोर्ट मिलेगा.
  • Punjab National Bank (PNB): एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसेफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड ने पीएनबी की केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा है. बैंक ने बुधवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस के एक शेयरहोल्डर एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसेफिक) ने इसे लेकर एक प्रस्ताव रखा है जिस पर अभी विमर्श होनी है.
  • Zee Entertainment Enterprises: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट दिसंबर 2021 तिमाही में कम हुआ. कंपनी द्वारा घोषित नतीजे मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2021 में कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 398.01 करोड़ रुपये से घटकर 298.98 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का रेवेन्यू भी इस अवधि में सालाना आधार पर 2756.93 करोड़ रुपये से घटकर 2130.44 करोड़ रुपये रह गया.
  • Tata Consumer Products: टाटा ग्रुप की कंज्यूमर इकाई का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में बढ़ा है. अक्टूबर-दिसंबर 2021 में कंपनी को 265.05 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड प्रॉफिट हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 218.17 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू भी इस अवधि में 3069.56 करोड़ रुपये से घटकर 3208.38 करोड़ रुपये हो गया.
  • AGS Transact Technologies: बल्क डील्स डेटा के मुताबिक प्लूटुस वेल्थ मैनेजमेंट एलएलपी ने एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज के 6,51,543 इक्विटी शेयरों को एनएसई पर 160.10 रुपये के भाव पर खरीदा है.
  • HP Adhesives: बल्क डील्स डेटा के मुताबिक एजी डायनेमिक फंड्स ने एनएसई पर कंपनी के 1,02,780 इक्विटी शेयर को 410.27 रुपये के भाव पर बेचे हैं.
  • Sigachi Industries: नेक्सस ग्लोबल अपॉर्च्यूनिटीज ने सिगाटी इंडस्ट्रीज के 1.75 लाख शेयरों को 388.02 रुपये के भाव पर बेचे हैं. यह खुलासा एनएसई के बल्क डील्स डेटा से हुआ है.
  • Adani Total Gas: अडाणी ग्रुप की अडाणी टोटल गैस का दिसंबर 2021 तिमाही में मुनाफा घटा है. कंपनी द्वारा घोषित नतीजे के मुताबिक अडाणी टोटल गैस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर 145.87 करोड़ रुपये से घटकर 127.61 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 522.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 931.81 करोड़ रुपये हो गया.
  • Bharat Dynamics: भारतीय सेना को कोंकुर्स-एम एंटी टैंक मिसाइल सप्लाई करने के लिए भारत डायनेमिक्स ने 3131.82 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट किया है.
  • इन कंपनियों के आज आएंगे नतीजे: आज आईटीसी, टाइटन. लुपिन, आदित्य बिरला कैपिटल, अडाणी पॉवर, अडाणी ट्रांसमिशन, कैडिला हेल्थकेयर, एमामी, गेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडिया पेस्टिसाइड्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, जुबिलैंट इंडस्ट्रीज, कल्याण ज्वैलर्स, लक्स, फाइजर, पीआई, सिगाची इंडस्ट्रीज और टोरेंट पॉवर समेत अन्य कंपनियों के नतीजे आएंगे.
Stock Markets Nifty Sensex Titan Company Stock Markets Outlook Adani Power Titan Rakesh Jhunjhunwala Stock Market Reliance Industries Stocks In Focus