/financial-express-hindi/media/post_banners/fgK3DE83AkuwjuW7Ejrm.jpg)
PNB Housing Finance: दूसरी तिमाही में कंपनी का PAT सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 380 करोड़ रहा है. (Pixabay)
PNB Housing Finance Stock Price: आज के कारोबार में पब्लिक सेक्टर कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है और यह करीब 2 फीसदी टूटकर 701 रुपये के भाव पर आ गया. हालांकि कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं. कंपनी ने हर मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन किया है. दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 380 करोड़ रहा है जो उम्मीद के मुताबिक है. तिमाही बेसिस पर अदर इनकम के 90 फीसदी बढ़ने के चलते कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है. वहीं तिमाही बेसिस पर क्रेडिट कास्ट में 10bp की कमी आई है. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. बेहतर नतीजों ने उन्हें सरप्राइज किया है.
बैलेंसशीट में सुधार
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने PNB Housing Finance पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए 950 रुपये का टारगेट सेट किया है. करंट प्राइस 715 रुपये के लिहाज से इसमें 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हमारा अनुमान है कि कंपनी FY23-FY26 तक AUM और PAT में 13% और 28% CAGR ग्रोथ दिखा सकती है. वहीं FY26 में RoA और RoE के 2.4% और 12.4% रहने का अनुमान है. एनआईएम में विस्तार की उम्मीद है क्योंकि उधार लेने की लागत में गिरावट आई है. रिटेल बुक भी बेहतर है. RoA में विस्तार, क्रेडिट कास्ट में कमी और बैलेंसशीट में सुधार पॉजिटिव फैक्टर हैं.
Diwali Picks: दिवाली शॉपिंग, पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 15 स्टॉक, 1 साल में मिलेगा हाई रिटर्न
बिजनेस मॉडल में किया बदलाव
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने अपने बिजनेस मॉडल को रिटेल की ओर ट्रांसफॉर्म किया है और अपनी कॉर्पोरेट बुक को AUM मिक्स के 4% तक कम किया (डाउन-सेलिंग और एआरसी सेल के माध्यम से) है. इसका लक्ष्य अफोर्डेबल हाउसिंग तिमाही डिस्बर्समेंट को 1000 करोड़ तक बढ़ाना है. PNB Housing Finance के पास प्रोडक्ट डाइवर्सिकिफकेशन के माध्यम से NIM में सुधार और बॉरोइंग कास्ट कम करने के लिए क्षमता है. एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है और इसे NIM बॉरोइंग के लिए पात्र बना दिया गया है.
एसेट क्वालिटी बेहतर हुई
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने 880 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ PNB Housing Finance पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है. एक्सपर्ट का मानना ​​है कि पीएनबी हाउसिंग की बैलेंस शीट मजबूत हुई है. पीएनबी हाउसिंग का ग्रॉस एनपीए वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में एक साल पहले की समान तिमाही के 6.06 फीसदी के मुकाबले घटकर 1.7 फीसदी हो गया है, जबकि नेट एनपीए 3.5 फीसदी से घटकर 1.1 फीसदी हो गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)