scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे PNB, RBL Bank, SBI, HCL समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock listing

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में PNB, Kotak Mahindra Bank, SBI, IEX, HCL Tech, Hero MotoCorp, Larsen & Toubro, JM Financial, Marico, Bandhan Bank, Asian Energy Services, HealthCare Global Enterprises, Sofcom Systems, Nazara Technologies, AXISCADES Technologies, RBL Bank, L&T Finance Holdings जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

PNB

सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर पंजाब नेशनल बैंक ने सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही के लिए कुल कारोबार में 11.3 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 22.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है. जिसमें जमा राशि 9.7 फीसदी बढ़कर 13.08 लाख करोड़ रुपये हो गई है और ग्‍लोबल ग्रॉस एडवांस 13.8 फीसदी बढ़कर 9.4 लाख करोड़ रुपये सालाना हो गया है. CASA डिपॉजिट सालाना आधार पर 2.6 फीसदी बढ़कर 5.4 लाख करोड़ रुपये और डोमेस्टिक एडवांस 13.9 फीसदी बढ़कर 9.08 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Advertisment

RBL Bank

निजी क्षेत्र के बैंक आरबीएल बैंक का सितंबर वित्त वर्ष 2024 को समाप्त तिमाही में कुल डिपॉजिट 89,774 करोड़ रुपये रही है. इसमें 13 फीसदी सालाना और 5 फीसदी तिमाही ग्रोथ रही है. जबकि ग्रॉस एडवांस सालाना बेसिस पर 21 फीसदी और तिमाही बेसिस पर 5 फीसदी बढ़कर 78,186 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही के लिए CASA सालाना 12 फीसदी और QoQ 0.5 फीसदी बढ़कर 32,075 करोड़ रुपये हो गया. खुदरा अग्रिमों में सालाना आधार पर 34 फीसदी और तिमाही बेसिस पर 8 फीसदी की ग्रोथ रही है.

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने ‘कॉरपोरेट निवेश के कुछ उद्योग समूहों तक ही केंद्रित’ होने पर अफसोस जताते हुए सरकार से ‘कई फूलों को खिलने के लिए प्रोत्साहन’ देने का आग्रह किया. कोटक ने निवेश के कुछ समूहों तक ही केंद्रित रहने को लेकर अपनी नाखुशी जताई. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वस्तरीय कारोबार खड़ा करने में बड़ी कंपनियों, खासकर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा किए गए काम का वह सम्मान करते हैं. कोटक ने संकेत दिया कि भारतीय उद्योग जगत के निवेश की कमी से ही देश व्यापार के मोर्चे पर चीन से पीछे है.

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ग्राहकों को घर तक बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराने को कदम उठाया है. इसके तहत, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए हल्के उपकरण पेश किए, जिनसे विभिन्न बैंक सेवाएं ली जा सकेंगी. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेश को सशक्त करना और आम लोगों तक जरूरी बैंक सेवाएं पहुंचाना है. यह पहल बैंक सेवाओं का लाभ उठाने में पहुंच और सुविधा बढ़ाने का हिस्सा है.

IEX

बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का कुल विद्युत कारोबार सितंबर में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 914.7 करोड़ यूनिट रहा. आईईएक्स ने बयान में कहा कि उसने पिछले साल सितंबर में 811.6 करोड़ यूनिट का कुल कारोबार किया था. बयान के अनुसार हरित बाजार कारोबार में 23 करोड़ यूनिट, 5.15 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र (51.5 करोड़ यूनिट) और 1.06 लाख ऊर्जा संरक्षण प्रमाणपत्र (10.6 करोड़ यूनिट) समेत कुल 914.7 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ.

HCL Tech

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएलटेक) ने जेनरेटिव एआई, मेटावर्स, अंतरिक्ष और क्वॉन्टम प्रौद्योगिकियों के क्षेत्रों में इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए ‘बिजनेस फिनलैंड’ के साथ समझौता किया है. इस गठबंधन से नॉर्डिक क्षेत्र में एचसीएल टेक की उपस्थिति और मजबूत हो सकेगी. आईटी सेवा कंपनी ने बयान में कहा कि इस गठजोड़ से उसे फिनलैंड में उभरती प्रौद्योगिकियों और नवोन्मेषण तक सुगम पहुंच मिलेगी.

Hcl Technologies Rbl Stock Market Pnb Kotak Mahindra Bank Stocks In Focus